Karnataka Election: 'मैं 135 सीटों से खुश नहीं हूं, क्योंकि...', आखिर ऐसा क्यों बोले डीके शिवकुमार
Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया था. शनिवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ जिसमें सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
Karnataka Assembly Election 2023: कांग्रेस ने हाल ही में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ बहुमत हासिल करते हुए बीजेपी (BJP) को सत्ता से बेदखल किया है. पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 224 में से 135 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बावजूद कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) खुश नहीं हैं. उन्होंने रविवार (21 मई) को बेंगलुरु में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि कांग्रेस (Congress) को हर चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. क्योंकि अगले साल आम चुनाव हैं और उसमें बेहतर परिणाम का लक्ष्य होना चाहिए.
शनिवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले डीके शिवकुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आप सभी को एक बात बता दूं कि विधानसभा चुनाव में हमने जो 135 सीटें हासिल की हैं, मैं उससे खुश नहीं हूं. हमारा ध्यान सही जगह पर होना चाहिए और वह आगामी आम चुनाव हैं. कांग्रेस को अब से हर चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और हम सभी को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.
"एक जीत के साथ आलसी नहीं बनना"
डीके शिवकुमार ने आगे कहा कि ये सिर्फ एक शुरुआत है और एक जीत के साथ आलसी नहीं बनना है. बता दें कि, कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में, बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं. कांग्रेस और एचडी कुमारस्वामी की जनता दल सेक्युलर ने एक-एक सीट जीत पाई थी. कांग्रेस ने बैंगलोर ग्रामीण में जीत हासिल की थी. जबकि जेडीएस को हासन में जीत मिली थी.
बीजेपी हार के कारणों पर करेगी पुनर्विचार
इस बार लिंगायत और अहिन्दा वोटों के साथ कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. वहीं बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में केवल 65 सीटें जीतीं, लेकिन पार्टी 36 प्रतिशत वोट हासिल करने में कामयाब रही. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने चुनाव नतीजों के बाद कहा था कि पार्टी अपनी हार के कारणों पर पुनर्विचार करेगी और अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले दोगुनी मेहनत करेगी.
ये भी पढ़ें-