डीके शिवकुमार की कुंडली में है राजयोग! इस ज्योतिषी की सारी भविष्यवाणी हुई सच, क्या अब बनेंगे CM?
Karnataka Deputy CM DK Shivkumar: ज्योतिषी द्वारकानाथ डीके शिवकुमार के करीबी हैं. ज्योतिषी द्वारकानाथ ने डीके को बताया था कि उनका मुख्यमंत्री बनने का योग नवंबर 2025 के आसपास बन सकता है.
Karnataka Deputy CM DK Shivkumar: 2023 में कर्नाटक की राजनीति में कांग्रेस ने बीजेपी को सीधे मुकाबले में हराकर सरकार बनाई, जबकि देशभर में कांग्रेस संकट का सामना कर रही थी. कांग्रेस की इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय डीके शिवकुमार के खाते में गया, हालांकि मुख्यमंत्री पद सिद्धारमैया के पास गया. तब राजनीतिक हलकों में ये बात थी कि डीके शिवकुमार 2.5 सालों के बाद सीएम बनेंगे, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
अखबार डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ विधायक एसटी सोमशेखर ने हाल ही में एक भविष्यवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि डीके शिवकुमार के योग में मुख्यमंत्री बनना तय है, 25 साल पहले उनके लिए ऐसी भविष्यवाणी की गई थी और कहा गया था कि वह एक न एक दिन सीएम बनेंगे लेकिन उससे पहले एक बार जेल भी जा सकते हैं. बता दें 2019 में आय से अधिक संपत्ति के मामले में डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह अब इस मामले से कानूनी राहत पा चुके हैं.
कब बनेंगे सीएम?
यह भविष्यवाणी 25 साल पहले ज्योतिषी द्वारकानाथ ने की थी, जो डीके शिवकुमार के करीबी हैं. द्वारकानाथ ने पहले भी राजनीति में डीके के लिए कई अहम भविष्यवाणियां की थीं. ज्योतिषी द्वारकानाथ ने डीके को बताया था कि उनका मुख्यमंत्री बनने का योग नवंबर 2025 के आसपास बन सकता है. द्वारकानाथ गुरुजी का कांग्रेस नेताओं और कई अन्य प्रमुख नेताओं से गहरा रिश्ता है और उनकी भविष्यवाणियां अक्सर सटीक साबित हुई हैं. उनकी ओर से की गई भविष्यवाणियों में 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने और 2018 में एचडी कुमारस्वामी के किंग मेकर बनने की भविष्यवाणियां शामिल हैं.
कर्नाटक में सीएम बनने के सवाल पर राजनीति में खलबली मची हुई है. हाल ही में डीके शिवकुमार की गैर-मौजूदगी में कांग्रेस के भीतर डिनर पार्टियों की राजनीति भी शुरू हुई थी, जिसमें सीएम सिद्धारमैया और गृह मंत्री परमेश्वर ने डिनर पार्टी का प्लान बनाया था, लेकिन कांग्रेस हाई कमांड के निर्देश पर इसे रद्द कर दिया गया. यह घटनाक्रम कर्नाटक की राजनीति में नए समीकरणों का संकेत देता है.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने बताया मोटी चमड़ी का इंसान होना क्यों है जरूरी? चुटकुला सुनाकर बताई वजह