Karnataka Crime: कौन था गुरुस्वामी जिसका बेंगलुरु के रेस्तरां में सरेआम हुआ कत्ल, दौड़ा-दौड़ाकर तलवार से किया हमला
Bengaluru Crime: गुरुस्वामी एक प्रॉपर्टी के चक्कर में बेंगलुरु पहुंचा था और यहां पर रेस्तरां में एक दलाल से बातचीत कर रहा था. तभी अचानक से हमलावर आ गए.
![Karnataka Crime: कौन था गुरुस्वामी जिसका बेंगलुरु के रेस्तरां में सरेआम हुआ कत्ल, दौड़ा-दौड़ाकर तलवार से किया हमला Karnataka DMK Leader Aid Killed In Bengaluru Restaurant Attack by Swords Karnataka Crime: कौन था गुरुस्वामी जिसका बेंगलुरु के रेस्तरां में सरेआम हुआ कत्ल, दौड़ा-दौड़ाकर तलवार से किया हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/d3cd2d2adfa28751c8d31106d11d40441695539927781426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DMK Leader Attacked With Swords: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता एमके अलागिरी के सहयोगी पर बेंगलुरु के एक रेस्तरां में अज्ञात लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. बीती 5 सितंबर की तारीख को ये हमला हुआ था जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
इंडिया टुडे के मुताबिक, मृतक की पहचान वीके गुरुस्वामी मूर्ति के रूप में हुई. ये तमिलनाडु के मदुरै का एक कथित गैंगस्टर था. वो एक प्रॉपर्टी पर हुई मुकदमेबाजी के सिलसिले में बेंगलुरु में एक दलाल से मिलने आया था और रेस्तरां में बैठकर बातें कर रहा था.
तभी अचानक से 4 से 5 हमलावर तलवार पकड़े हुए आते हैं और उस पर जोरदार हमला कर देते हैं. ये हमला तब तक जारी रहता है जब तक वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर नहीं जाता. इसके बाद उसको अस्पताल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. हालांकि, गुरुस्वामी ने हमलावरों को नोटिस कर लिया था और भागने की भी कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाया और पकड़ा गया और इसके बाद पूरे होटल में उसे दौड़ा-दौड़ाकर हमले किए गए.
क्या कहना है पुलिस का?
इस मामले पर पुलिस ने कहा कि 64 साल के गुरुस्वामी पर 70 से अधिक बार तलवार से हमला किया गया. पुलिस ने हमलावरों की भी पहचान कर ली और बताया कि ये हमला राज्य के उपद्रवी पांडियन गिरोह ने किया. पुलिस ने इसमें कई गिरफ्तारियां भी कीं.
गुरुस्वामी का बैकग्राउंड
तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक, गुरुस्वामी एक हिस्ट्रीशीटर था. उस पर 8 हत्याओं के मामलों में शामिल होने का आरोप लगा था. पूर्वी डीसीपी भीमा शंकर गुलेद ने कहा कि गुरुस्वामी पर हत्या, हत्या के प्रयास के आरोप हैं और वह किरुताई पुलिस स्टेशन में हिस्ट्रीशीटर था. उसकी दूसरे गैंग से 30 साल से दुश्मनी थी.
ये भी पढ़ें: Delhi News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग को इंप्रेस करने के लिए व्यापारियों पर की फायरिंग, अब शार्प शूटर हुए गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)