Karnataka Village: कर्नाटक के गांव में एक ही टॉयलेट के अंदर फंसा कुत्ता और तेंदुआ, लगातार 7 घंटे तक दोनों रहे अंदर, जानें पूरा मामला
Karnataka Dog: लोगों ने टॉयलेट के अंदर देखने की कोशिश की तो पाया कि तेंदुआ और कुत्ता दोनों अलग-अलग एक कोने में बैठे हुए हैं. इस बात की जानकारी सुबह नौ बजे तक पूरे गांव में फैल गई.
Karnataka Dog: कर्नाटक (Karnataka) के बिलिनेले गांव में एक आवारा कुत्ते के साथ बहुत बड़ा वाक्या हुआ. वो कुत्ता लगभग 7 घंटे तक एक तेंदुए के साथ टॉयलेट के अंदर फंसा रहा. उस कुत्ते के लिए तेंदुए के साथ बिताए गए लगातार 7 घंटे किसी भयानक सपने से कम नहीं होंगे. स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि ये सब तब हुआ, जब तेंदुए ने कुत्ते का पीछा किया और दोनों टॉयलेट में घुस गए.
बिलिनेले गांव के एक शख्स ने देखा और फिर तुरंत तेंदुए के साथ-साथ कुत्ते को भी टॉयलेट के अंदर बंद कर दिया और पुलिस और वन अधिकारियों को जानकारी दे दी. शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने बाहर से तेंदुए की पूंछ देखी और घबरा के टॉयलेट का दरवाजा बंद कर दिया.
टॉयलेट के अंदर बंद रहा कुत्ता
लोगों ने टॉयलेट के अंदर देखने की कोशिश की तो पाया कि तेंदुआ और कुत्ता दोनों अलग-अलग एक कोने में बैठे हुए है. इस बात की जानकारी सुबह नौ बजे तक पूरे गांव में फैल गई और लोग घर के आसपास जमा होने लगे. हालांकि कुत्ते और तेंदुए की फोटो टॉयलेट में लगी एक छोटी सी खिड़की से ली गई. वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने घर के ऊपर बने एक छोटे से छेद से फोटो खींची और वीडियो बनाए.
तेंदुआ भागने में सफल रहा
वन अधिकारी ने जानवर को बेहोश करने के लिए और वापस जंगल में ले जाने के लिए ट्रैंक्विलाइज़र डार्ट्स लाए थे. हालांकि, किसी तरह तेंदुआ छत और जाल तोड़कर भागने में सफल रहा. इसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में भी सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्ता बिल्कुल ठीक था और उसे टॉयलेट के अंदर से सुरक्षित बचा लिया गया. घटना को देखने के लिए स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. दरअसल, कर्नाटक के आस-पास के गांव में आए दिन तेंदुए शिकार की तलाश में आ जाते है और लोगों के पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं.
ये भी पढ़ें:UK Village Dog: पटाखे फोड़ने की वजह से डरा कुता, आया हार्ट अटैक और हो गई मौत