शिकायत लिखाने आई थी महिला, DSP ले गया बाथरूम और करने लगा गंदी हरकत! जानें फिर क्या हुआ
Karnataka DySP Suspended: मधुगिरी सब डिवीजन के पुलिस उपाध्यक्ष बी रामचंद्रप्पा पर वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई. वीडियो में डीएसपी एक महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करते नजर आ रहे हैं.
Karnataka DySP Suspended: कर्नाटक के तुमकुरु जिले के मधुगिरी सब डिवीजन के पुलिस उपाध्यक्ष (DySP) बी रामचंद्रप्पा को एक महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. यह मामला एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया और शुक्रवार (3 जनवरी 2025) को उनपर कार्रवाई की गई. कथित वीडियो में रामचंद्रप्पा मधुगिरी स्थित अपने ऑफिस के बाथरुम में एक महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते नजर आ रहे हैं.
2 जनवरी को वीडियो हुआ वायरल
रामचंद्रप्पा, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के विधानसभा क्षेत्र में डीएसपी के पद पर थे. गुरुवार (2 जनवरी 2025) की रात को एक 35 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में रामचंद्रप्पा बाथरूम के अंदर दिख रहे थे और सामने एक महिला खड़ी दिख रही थी.
'रामचंद्रप्पा पर उचित कार्रवाई करेंगे'
तुमकुरु के एसपी आशोक केवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे इस मामले को सीनियर अधिकारियों के सामने लाएंगे और उचित कार्रवाई करेंगे. पुलिस के सूत्रों के अनुसार, एसपी आशोक ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक की सौंपी. इसके बाद पलिस महानिदेशक ने इसे डीजी- पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन को सौंप दिया. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की शाम को रामचंद्रप्पा को सस्पेंड कर दिया.
शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गई थी महिला
पुलिस की जांच के मुताबिक, गुरुवार को महिला कुछ लोगों के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए मधुगिरी पुलिस स्टेशन गई थी. वहीं सूत्रों के अनुसार, जब अन्य लोग पुलिस अधिकारी से बातचीत करने में व्यस्त थे. तब रामचंद्रप्पा ने महिला से दोस्ती की और एक तरफ ले गया. सूत्रों के मुताबिक वे दोनों बाथरूम में घुस गए और आपत्तिजनक हरकतें करने लगे. इसी दौरान किसी ने बाथरूम की खिड़की पर अपना मोबाइल रखकर इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया. हालांकि 35 सेकेंड के बाद उन्हें रिकॉर्डिंग का पता चल गया, जिसके बाद महिला रामचंद्रप्पा के पीछे छिप गई.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, हादसे में 6 मजदूरों की मौत