Karnatak Election: कर्नाटक चुनाव से पहले बिना किसी शर्त भगवा खेमे में आए एटी रामास्वामी, कहा- जल्द PM और गृह मंत्री से मिलेंगे
AT Ramaswamy: JDS से इस्तीफे के बाद एटी रामास्वामी ने बीजेपी का दामन थाम लिया. वह बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हुए हैं.
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक के अरकलगुडा से वरिष्ठ विधायक एटी रामास्वामी (AT Ramaswamy) ने 1 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हो गए. रामास्वामी को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई. बीजेपी में शामिल होते ही रामास्वामी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम और अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.
एटी रामास्वामी ने एक बयान में कहा, 'मैं पार्टी (भाजपा) के काम करने के तरीके से प्रभावित हूं. मैं पैसे की ताकत का शिकार हूं, क्योंकि मैं हमेशा अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की बात करता था. मैं बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. मैं सिर्फ लोगों की सेवा करने का अवसर चाहता हूं.'
जल्द प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलेंगे
एटी रामास्वामी चार बार कर्नाटक से विधायक रह चुके हैं, दो बार जनता दल और दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. उनका कहना है कि वह बीजेपी में शामिल होकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं. रामास्वामी ने कहा है कि मंगलौर की एक सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और कब्जा करने वाले ताकतवर हैं. इस समस्या को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे.
कर्नाटक में कब है चुनाव
चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा की तारीखों का एलान कर दिया है. इसके साथ ही कर्नाटक में 29 मार्च से आदर्श संहिता लागू हो गई है. कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले 9.59 करोड़ रुपये की मुफ्त चीजें जब्त की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के बयान के अनुसार, इस पूरे मामले में अब तक 172 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-