'सभी पार्टियां परिवारवादी और वंशवादी, हमारी पार्टी ही परिवार है'- कर्नाटक में नड्डा का विपक्ष पर हमला
JP Nadda In Karnataka: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्नाटक में विपक्षी दलों पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कश्मीर और अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया.
!['सभी पार्टियां परिवारवादी और वंशवादी, हमारी पार्टी ही परिवार है'- कर्नाटक में नड्डा का विपक्ष पर हमला karnataka election 2023 bjp national president jp nadda family party jibe over opposition in udupi 'सभी पार्टियां परिवारवादी और वंशवादी, हमारी पार्टी ही परिवार है'- कर्नाटक में नड्डा का विपक्ष पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/3f4d192158cdde6f9fbdc93d2fd425191676882943236637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
karnataka Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियां परिवारवादी और वंशवादी पार्टी हैं, जबकि हमारी (बीजेपी) पार्टी ही परिवार है. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नाटक के उडुपी में आयोजित जिला बूथ समिति के सम्मेलन में बोल रहे थे.
कर्नाटक में कुछ महीने में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी नेता लगातार कर्नाटक का रुख कर रहे हैं. इस समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य में पहुंचे हुए हैं. इस दौरान नड्डा उडुपी में जिला बूथ समिति के सम्मेलन में शामिल हुए.
सारी पार्टियां परिवार की हो गईं- नड्डा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, आज सारी पार्टियां परिवार की हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी भी इससे बाहर नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल, शिवसेना, बीजू जनता दल, ममता, समाजवादी पार्टी ये सभी पार्टियां परिवार की पार्टी हो गई हैं.
उन्होंने कहा, बीजेपी इन पार्टियों से अलग है. भारतीय जनता पार्टी खुद ही परिवार है. कोरोना महामारी के दौरान सरकार के उपायों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का भी जिक्र किया और कहा कि भारत अकेला देश है जिसने यूक्रेन के युद्ध में अपने बच्चों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अभूतपूर्व तैयारी की.
बोम्मई सरकार की तारीफ
बोम्मई सरकार की तारीफ करते हुए नड्डा ने कहा कि कर्नाटक के गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा, किसान सबका सशक्तिकरण का काम हुआ है. यह काम एनडीए और बोम्मई सरकार में हुआ है.
अनुच्छेद 370 का भी किया जिक्र
उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी देश में अकेली ऐसी पार्टी है, जिसका वैचारिक पृष्ठभूमि है, जिसके पास कैडर है और जिसके पास मास फॉलोइंग है. हमारा विचार जो 1952 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखा था, उसी विचार को लड़ते हुए 2019 में पीएम मोदी ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया. ये ताकत भारतीय जनता पार्टी की वैचारिकता में थी.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)