Karnataka Election: दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, कर्नाटक चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी
Karnataka election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस मंथन करेगी. राज्य में मई के पहले विधानसभा के चुनाव होने हैं.
Karnataka Assembly Election 2023: दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज (17 मार्च) होने वाली है. इस बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट पर मुहर लग सकती है. अगले कुछ महीनों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं.
सूत्रों की मानें तो उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 18 मार्च को जारी हो सकती है. इसके पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कर्नाटक चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर राज्य के विजयपुरा में एक बैठक कर मंथन किया था.
राहुल की रैली के पहले नामों का एलान
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे से पहले पार्टी करीब 120 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. राहुल गांधी 20 मार्च को कर्नाटक पहुंचने वाले हैं. राज्य के बेलगावी में वे पार्टी की मेगा रैली में शामिल होंगे.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल होंगे.
इसके पहले 9 मार्च को विजयपुरा में हुई बैठक में कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी की चुनाव टिकट जांच समिति के अध्यक्ष मोहन प्रकाश, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया शामिल थे.
डीके शिवकुमार के भाई लड़ सकते हैं चुनाव
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश का भी नाम हो सकता है. डीके सुरेश अभी राज्य में कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं. उनके रामनगर विधानसभा सीट पर जेडीएस नेता कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी के सामने चुनाव लड़ने की चर्चा है. प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने खुद इसकी जानकारी दी थी.
भाई के चुनाव लड़ने पर डीके शिवकुमार ने कहा था कि, "मैं इससे इंकार नहीं कर सकता, लेकिन हां, एक प्रस्ताव है. मुझे अभी इस बारे में सबके साथ चर्चा करनी है. मेरे लिए संदेश है कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए. स्थानीय नेता मुझ पर दबाव बना रहे हैं और पार्टी भी कह रही है कि सुरेश को चुनाव लड़ना चाहिए. मैंने अभी इस बारे में सुरेश या पार्टी कार्यकर्ताओं से बात नहीं की है. यह एक बड़ा फैसला है, लेकिन अभी हुआ नहीं है."
यह भी पढ़ें
डीके शिवकुमार ने JDS पर फोड़ा पॉलिटिकल बम, कहा- कुमारस्वामी के बेटे के खिलाफ उनके भाई लड़ेंगे चुनाव