Karnataka Election 2023: कर्नाटक में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर बैन लगाने की बात करने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र (Manifesto) को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है. अब बजरंग दल की चंडीगढ़ इकाई ने इस मामले में कांग्रेस को मानहानि का नोटिस भेजा है. संगठन ने 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है.
बजरंग दल चंडीगढ़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे गए नोटिस में कहा कि कांग्रेस ने बजरंग दल के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है. साथ ही इसकी तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से की है. विश्व हिंदू परिषद ने भी इस नोटिस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी को "विश्व स्तर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने" की कीमत चुकानी होगी.
खरगे ने लगाया 'बजरंग बली' का नारा
कर्नाटक में चुनाव को लेकर सियासी माहौल चरम पर है. अभी तक तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही जय बजरंग बली के नारे के साथ भाषण की शुरुआत और अंत कर रहे थे अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 'जय बजरंग बली' का नारा लगाने और लगवाने लगे हैं.
यह इसलिए बड़ी बात है, क्योंकि कर्नाटक चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में कांग्रेस ने जीतने के बाद बजरंग दल को बैन करने का वादा किया है. इसके बाद से कांग्रेस और बजरंग दल के बीच ठनी हुई है. बजरंग दल कांग्रेस का विरोध कर रहा है. खरगे ने अपने नारे में कहा था 'जय बजरंग बली, तोड़ दे भ्रष्टाचार की नली'
ये भी पढ़ें: