Karnataka Election: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, BJP से आए जगदीश शेट्टार को दिया टिकट
Congress Candidate List 2023: बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार को हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से उम्मीदवार बनाया गया. अब आठ सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का एलान बाकी है.
Karnataka Congress Candidate List 2023: कांग्रेस ने मंगलवार (18 अप्रैल) को सात उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. बीजेपी से कांग्रेस में आए जगदीश शेट्टार (Jagadish Shettar) को हुबली–धारवाड़ सेंट्रल सीट (Hubli Dharwad Central) से उम्मीदवार बनाया गया. अब आठ सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का एलान बाकी है. जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से छह बार के विधायक हैं. बीजेपी ने इस सीट से महेश तेंगिनाकाई को उम्मीदवार बनाया गया है.
जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से उन्हें टिकट देने के लिए कहा था, लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सोमवार को वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला (कर्नाटक प्रभारी), कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
बीजेपी पर लगाया अपमान करने का आरोप
बीजेपी पर उन्हें सम्मानजनक विदाई न देकर उनका अपमान करने का आरोप लगाते हुए शेट्टार ने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होकर वह अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. वह उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने बीएस येदियुरप्पा और दिवंगत एचएन अनंत कुमार के साथ मिलकर कर्नाटक में बीजेपी को खड़ा किया, खासकर उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में. बीजेपी ने मुझे पूर्ण सम्मान और सभी पद दिए और बदले में मैंने पार्टी को खड़ा करने के लिए एक प्रतिबद्ध व वफादार कार्यकर्ता की तरह काम किया. ईमानदारी से अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाईं.
लिंगायत समुदाय से आते हैं शेट्टार
पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कर्नाटक के प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से आते हैं. राज्य की कुल जनसंख्या में करीब 17 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाला लिंगायत समुदाय उत्तरी जिलों में केंद्रित है. ये समुदाय बीजेपी का बड़ा वोटबैंक है. कांग्रेस शेट्टार के अपने खेमे में आने के बाद राजनीतिक लाभ मिलने की उम्मीद बांध रही है.
बीजेपी ने कहा- कोई असर नहीं पड़ेगा
मुख्यमंत्री व लिंगायत नेता बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव से पहले बीजेपी से एक या दो लिंगायत नेताओं के चले जाने का कोई असर नहीं पड़ेगा. बीजेपी उन क्षेत्रों में पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें जीतेगी जहां के नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. वहीं बीजेपी कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता कर्नाटक चुनाव में पार्टी को धोखा देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की हार सुनिश्चित कर सबक सिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Karnataka Election: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस का अहम फैसला, सामने आई ये जानकारी