Karnataka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है और 224 विधानसभा सीटों पर मई के महीने में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. गुरुवार (9 मार्च) को चुनाव आयोग की एक टीम ने राज्य का दौरा किया. इलेक्शन को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां भी अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की ओर से कहा गया है पार्टी ने राज्य के आगामी चुनावों के लिए ज्यादातर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उसकी स्क्रीनिंग कमेटी ने आगामी चुनावों के मद्देनजर ज्यादातर विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही इसे पार्टी आलाकमान को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. पार्टी ने ये भी कहा कि चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देगा, सूची भी जारी कर दी जाएगी.
क्या कहा शिवकुमार ने?
कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, “हमने 170 सीटों पर चर्चा की है, अभी भी लगभग 50 सीटें बाकी हैं. हम चर्चा करेंगे और अपनी राय केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेंगे. राय में एकमत है, सब कुछ बिना किसी भ्रम के सुचारू रूप से चल रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी ने समाज के हर तबके को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की है. शिवकुमार ने कहा, “हमने अपनी लिस्ट तैयार करते समय सोशल इंजीनियरिंग को भी ध्यान में रखा गया. चुनाव आयोग की तरीखों की घोषणा के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.”
क्या बोले रणदीप सुरजेवाला?
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “स्क्रीनिंग कमेटी ने तीन दिनों तक बैठक की और राज्य की 224 विधानसभा सीटों की चर्चा की गई. हमने ज्यादातर आम सहमित बनाने की कोशिश की है और इसमें हम काफी हद तक सफल भी रहे हैं.” उन्होंने कहा कि पार्टी को जिस तरह की उत्साहजनक प्रतिक्रिआएं मिली हैं उससे हमें 150 से भी ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी.