Karnataka Congress CM Candidate: कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. अब कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस कर्नाटक में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं करेगी. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री चुनाव के बाद विधायक ही चुनेंगे. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे सामने आएंगे. कांग्रेस ने बीते शनिवार को ही अपने 43 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. 


कांग्रेस अब तक राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 209 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कर्नाटक कांग्रेस ने चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की थी. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था. 


प्रदेश कांग्रेस प्रमुख क्या बोले?


अपना नामांकन दाखिल करने के बाद शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पिछले 35 वर्षों में इस विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों नेताओं को आगे बढ़ाया है और वे उनकी ओर से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसके परिणाम चुनाव नतीजों की घोषणा के दिन देखने को मिलेंगे. मैं यहां उम्मीदवार नहीं हूं. इस क्षेत्र में हर घर और परिवार खुद को उम्मीदवार मानकर चुनाव के बारे में सोचेगा क्योंकि मैंने 35 साल तक उनकी सेवा की है. 


राहुल गांधी भी उतरे चुनावी मैदान में


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कर्नाटक में प्रचार करने के लिए उतर चुके हैं. उन्होंन सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में नफरत एवं हिंसा फैला रहे हैं और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने चुनावी सभा में लोगों का आह्वान किया कि वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भरपूर समर्थन दें और पार्टी को 150 सीटें जिताएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जो वादे कांग्रेस ने किए हैं, उनको पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- 


Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद की हत्या की वजह क्या मानते हैं लोग? सर्वे में चौंका रहे आंकड़े