Karnataka Elections 2023: चुनाव आयोग ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान भाषा के गिरते स्तर को गंभीरता से लिया है. आयोग ने मंगलवार (2 मई) को सभी राजनीतिक दलों को परामर्श जारी किया है और पार्टियों से संयम बरतने को कहा है. मंगलवार को ही कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के नेताओं ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है.


चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव के दौरान प्रचार कर रहे तमाम स्टार कैंपेनर, राष्ट्र और राज्य स्तर की राजनीतिक दलों से कहा कि वह चुनाव प्रचार के दौरान भाषा के गिरते स्तर पर ध्यान दें. चुनाव आयोग ने कहा है कि तमाम स्टार कैंपेनर और राजनीतिक दल मॉडल कोड आफ कंडक्ट और नियमों का पालन करें. 


राजनीतिक दलों को दी ये नसीहत


चुनाव आयोग ने इसके साथ ही चुनाव अधिकारियों से भी कहा है कि वह यह सुनिश्चित करें कि अगर कहीं नियमों का उल्लंघन होता है तो वहां पर नियमों के हिसाब से कार्रवाई की जाए. केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार कर रहे नेताओं और राजनीतिक दलों को आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने से बचने की नसीहत दी है. 


बीजेपी ने उठाया बजरंग दल का मुद्दा


इससे पहले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान बजरंग दल का मुद्दा भी उठाया. पीयूष गोयल और अनिल बलूनी ने आयोग से मुलाकात की. बैठक के बाद पीयूष गोयल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में चुनाव प्रक्रिया को बार-बार बाधित करने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री को लेकर बार-बार की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियां भी उसी का हिस्सा है. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार समाज को बांटने वाली बातें कर रही है. बजरंग दल के मुद्दे पर गोयल ने कहा कि हमने इन सभी बातों को आयोग के सामने उठाया है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के आरोपों पर पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बयान दिखा दे जिसमें बीजेपी नेताओं ने कोई गलत बात कही हो. 


कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ दी शिकायत


चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में अजय माकन, सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा और विवेक तनखा व अन्य नेता शामिल रहे. कांग्रेस ने अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ की ओर से कर्नाटक चुनाव अभियान में दिए गए बयानों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की. पार्टी ने इन बयानों को हेट स्पीच बताते हुए इन पर कार्रवाई करने की मांग की है. 


ये भी पढ़ें- 


Exclusive: कांग्रेस के घोषणापत्र पर अमित शाह का वार, abp न्यूज़ से बोले- 'अब इनको बजरंगबली...'