BS Yediyurappa: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता है. बीजेपी नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव 10 से 12 अप्रैल से पहले हो जाएंगे. 


कांग्रेस नेताओं सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के राज्य के चक्कर लगाने पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सीएम बनने को लेकर घमासान है. वहां हर कोई ये बताने में लगा है कि वही सीएम है. उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या राहुल गांधी आपके नेता हैं? हमारे (भाजपा) पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेता है, जिसे विश्व स्तर पर प्यार और सम्मान मिलता है. मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी आगामी सभी चुनावों में जीत हासिल करेगी, जिसमें कर्नाटक भी शामिल है.


130-140 सीट का दावा


बीजेपी की स्पशेल एग्जीक्यूटिव मीटिंग में बोलते हुए येदियुरप्पा ने कहा, "विधानसभा चुनाव 10-12 अप्रैल से पहले संभावित हैं. इस चुनाव में बीजेपी को 130-140 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता." पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए, येदियुरप्पा ने कहा कि एक भी घर ऐसा नहीं होना चाहिए जहां केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रम नहीं पहुंचे. उन्होंने 17 फरवरी को राज्य के बजट में अधिक लोगों के अनुकूल कार्यक्रमों और योजनाओं की उम्मीद जताई.


बीजेपी नेताओं से घर-घर जाने की अपील


उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई भ्रम नहीं है और सभी एकजुट हैं. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि वे राज्य और केंद्र सरकार के कार्यक्रमों को घर-घर ले जाएं. खासतौर पर महिलाओं, युवाओं और एससी-एसटी का समर्थन हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करें. येदियुरप्पा ने ये भी कहा कि कांग्रेस के धन, बाहुबल और सांप्रदायिक राजनीति के बल पर सत्ता में आने के दिन गए.


यह भी पढ़ें- बिल गेट्स ने बिहारी अंदाज में बनाई रोटी, पीएम मोदी भी हुए कायल, शेयर किया वीडियो