Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को झटका दिया है. राज्य के आठ जिले ऐसे हैं, जहां बीजेपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. इन जिलों में चामराजनगर, मांड्या, बेल्लारी, चिकमगलूर, कोलार, रामानगर, कोडगु और यादगिर शामिल हैं. इन आठ जिलों में विधानसभा की 37 सीटें हैं, जिनमें से 30 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. 6 सीटें जेडीएस और एक सीट सर्वोदय कर्नाटक पक्ष ने जीती है.  


जिलेवार विधानसभा सीटों के नतीजे


चामराजनगर जिले में विधानसभा की 4 सीटें हैं. इनमें कोल्लेगल, चामराजनगर, गुंडलुपेट में कांग्रेस और हनूर में जेडीएस ने जीत दर्ज की है.  


मांड्या जिले में विधानसभा की 7 सीटें हैं. इनमें मलवल्ली, मद्दूर, मांड्या, श्रीरंगपटना और नागमंगला में कांग्रेस जीती है. कृष्णराजपेट में जेडीएस और मेलुकोटे में सर्वोदय कर्नाटक पक्ष ने जीत हासिल की है.


बेल्लारी में विधानसभा की 5 सीटें- कम्प्ली, सिरुगुप्पा, बेल्लारी, बेल्लारी सिटी और सेंडुर हैं. इन सभी सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.  


चिकमगलूर जिले में विधानसभा की 5 सीटें- श्रृंगेरी, मुदिगेरे, चिकमंगलूर, तरीकेरे और कदुर हैं. सभी कांग्रेस ने जीती हैं.


कोलार जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं. इनमें कोलार गोल्ड फील्ड, कोलार, बंगारपेट और मलुर में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं, श्रीनिवासपुर और मुलबगल में जेडीएस जीती है.


रामनगर जिले में विधानसभा की 4 सीटें हैं. इनमें मगदी, रामानगर और कनकपुरा में कांग्रेस जीती है, वहीं चन्नापटना में जीडीएस ने जीत हासिल की है. 


कोडगु जिले में विधानसभा की 2 सीटें- मदिकेरी और विरजपेट हैं. दोनों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. 


यादगिर जिले में विधानसभा की 4 सीटें हैं. इनमें शोरापुर, शाहापुर और यादगिर में कांग्रेस और गुरमितकल में जेडीएस ने जीत दर्ज की है.


कर्नाटक के नतीजे


शनिवार (13 मई) के रात 9:20 बजे के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 223 सीटों पर जीत-हार का फैसला हो चुका है. इनमें से 135 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और 1 सीट पर वह आगे चल रही है. बीजेपी ने 65 सीटें जीती हैं और जेडीएस 19 सीटें ही जीत सकी है. वहीं, कांग्रेस को 42.9 फीसदी वोट, बीजेपी को 36 फीसदी और जेडीएस को 13.3 फीसदी वोट मिले हैं.


यह भी पढ़ें- Karnataka Election Result: 'BJP मुक्त दक्षिण भारत...', 10 साल बाद अपने दम पर कांग्रेस की हुई वापसी तो बोले खरगे, पीएम मोदी ने दी बधाई | बड़ी बातें