Karnataka Polls 2023: कर्नाटक में अगले कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं तीसरी प्रमुख पार्टी जेडीएस का कहना है कि उसकी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है. इससे पहले कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई है. चुनाव पूर्व एक स्वतंत्र एजेंसी ने एक सर्वे किया है, जिसने कांग्रेस के राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनने का अनुमान लगाते हुए उसके 100 से अधिक सीट जीतने की संभावना जाहिर की है.


हैदराबाद स्थित एसएएस ग्रुप और कर्नाटक की आईपीएसएस टीम ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 20 नवम्बर, 2022 से 15 जनवरी, 2023 के बीच आंकड़े जुटाए थे. सर्वे के मुताबिक 224 सदस्यों वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 108 से 114 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी के खाते में 65 से 75 सीट जबकि जनता दल (सेक्युलर) (JDS) को 24-34 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.


सर्वे में मिलने वाली सीटों की संख्या देखें तो कांग्रेस और जेडीएस चुनाव के बाद मिलकर सरकार बना सकते हैं. दोनों पार्टियां पहले भी साथ में सरकार गठन कर चुकी हैं. 


कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा


सर्वे के मुताबिक कांग्रेस का वोट शेयर 38.14 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत होने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी के लिए सर्वे के नतीजे बुरी खबर लाए हैं. बीजेपी के वोट शेयर में 2.35 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. सर्वे में बीजेपी का वोट शेयर 36.35 प्रतिशत से घटकर 34 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है.


जेडीएस के वोट शेयर में गिरावट का अनुमान लगाया गया है. सर्वे के मुताबिक जेडीएस का वोट शेयर 2018 के 18.3 से खिसककर 17 फीसदी आ सकता है. निर्दलीयों समेत अन्य को छह फीसदी वोट मिल सकता है. छोटे दलों और निर्दलीयों के सात सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.


शहर में भी बीजेपी पीछे


बेंगलुरु शहर में भी बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. यहां पर कांग्रेस को 13 से 14 सीटें मिलती दिखाई गई हैं, जबकि बीजेपी को 9-10 मिलने का अनुमान है. पुराने मैसूर क्षेत्र में बीजेपी काफी कोशिश कर रही है, लेकिन उसे यहां 10-14 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही है. वहीं, कांग्रेस यहां मजबूत दिख रही है और उसे 24 से 25 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.


येदियुरप्पा को हटाने का नुकसान


सर्वे में ये भी कहा गया है कि येदियुरप्पा को सीएम पद से हटाने का नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ रहा है. हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र जहां जनार्दन रेड्डी का प्रभाव है, यहां बीजेपी 12 से 14 सीटें जीत सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 21-22 सीट मिलती दिखाई गई हैं. मध्य कर्नाटक में भी कांग्रेस को बढ़त हासिल है और वह 16 से 17 सीट पाती दिख रही है. इस इलाके में बीजेपी को 8 से 9 सीट मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है.


किस समुदाय का किसे वोट? 


सर्वे के आंकड़े कहते हैं कि कांग्रेस को पिछड़े, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों से समर्थन मिलेगा. वोक्कालिगा समुदाय का 50 प्रतिशत वोट जेडीएस, 38 प्रतिशत कांग्रेस और 10 प्रतिशत भाजपा को समर्थन देने का अनुमान जाहिर किया गया है.


यह भी पढ़ें- कर्नाटक में चलेगा कांग्रेस का जादू! 2024 में 60 फीसदी सीटों पर UPA करेगी फतेह, सर्वे में खुलासा