Karnataka Election Voting: कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए बुधवार (10 मई) को मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. वोटर्स शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. कर्नाटक में जारी वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने राज्य विधानसभा में लोगों से बड़ी संख्या में वोटिंग करने की अपील की. 


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं कर्नाटक के लोगों से, खासकर उन नवयुवाओं से जो पहली बार अपना वोट डालने जा रहे हैं, उनसे आग्रह करता हूं कि वह बड़ी संख्या में मतदान करें, और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. 






क्या बोले केंद्रीय अमित शाह?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कर्नाटक वासियों से चुनाव में वोट देने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मतदान के दिन, मैं कर्नाटक के हमारे बहनों और भाइयों से राज्य में सुशासन, विकास और समृद्धि के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. आपका एक वोट एक जन-समर्थक और प्रगति-समर्थक सरकार सुनिश्चित कर सकता है जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.






कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की वोट की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपने गृहराज्य के लोगों विधानसभा में चुनाव में हो रही वोटिंग में आगे बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा, कर्नाटक के लोगों ने फैसला कर लिया है कि वो एक प्रगतिशील, पारदर्शी और लोगों का कल्याण करने वाली सरकार को चुनेंगे. आज मतदान का दिन है, लिहाजा आप लोगों से अपील है कि हमारे बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेने में हमारी मदद करें.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ये ट्वीट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट किया, और अपने ट्वीट में कहा कि वह कर्नाटक के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने का आग्रह करता हूं. यह चुनाव कर्नाटक के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण है, और मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ऐसी सरकार बनाएं जो राज्य की प्रगति को जारी रखे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हो.


मतदाताओं से क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मतदाताओं से कहा, आप कर्नाटक के लिए वोट करें, क्योंकि कांग्रेस 5 गारंटी का वादा करती है, महिलाओं के अधिकार के लिए, युवाओं के रोज़गार के लिए और गरीबों के उत्थान के लिए आप कांग्रेस को वोट करें, ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें, जिससे राज्य 40 प्रतिशत कमिशन मुक्त, प्रगतिशील कर्नाटक का निर्माण कर सकें.


प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की अपील करते हुए कहा, जैसे ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो रही है मैं कर्नाटक में अपने सभी बहनों और भाइयों से पोलिंग बूथ पर जाने और बदलाव के लिए वोट करने की अपील करती हूं. यही वो समय है जब आप अपने लिए एक मजबूत और विकासोन्मुख सरकार का चुनाव कर सकते हैं. यह वो सरकार होगी जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास करेगी. 


 2024 की तैयारी! सीएम नीतीश आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिलेंगे, पटनायक और ममता से मिल चुके हैं पहले