Amit Shah Exclusive: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (2 मई) को कांग्रेस (Congress) पर उनके घोषणापत्र को लेकर तीखा हमला किया है. अमित शाह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा, "इनकी सरकार आने का सवाल ही नहीं है. कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती है. इन लोगों ने सालों तक श्रीराम को ताले में बंद रखा, अब ये बजरंगबली (Bajrangbali) को भी बंद रखना चाहते हैं. इनको कर्नाटक की जनता जवाब देगी."
अमित शाह ने कहा कि पीएफआई की तुलना बजरंग दल से हो ही नहीं सकती है. अब इनको बजरंग बली के नाम से भी नफरत है. मुसलमानों को 4 फीसदी आरक्षण बहाल करने के कांग्रेस के वादे पर अमित शाह ने कहा कि ये संभव ही नहीं है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को घोषणापत्र जारी किया जिसमें उसने वादा किया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस ने घोषणापत्र में क्या कहा?
कांग्रेस का कहना है कि ऐसे संगठनों को प्रतिबंधित करने की कार्रवाई भी हो सकती है. कांग्रेस जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है. कांग्रेस ने कहा कि हम ऐसे संगठनों पर कानून के तहत प्रतिबंध लगाने समेत निर्णायक कार्रवाई करेंगे.
"बीजेपी वापसी करने जा रही है"
कर्नाटक चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक में अनुमान से 15 सीटें ज्यादा पाने वाले हैं. मैं जहां-जहां जा रहा हूं बीजेपी के लिए लोगों में काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है. कर्नाटक में बीजेपी को काफी समर्थन मिल रहा है और एक बार फिर बीजेपी वापसी करने जा रही है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है और 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Karnataka Election: 'जय बजरंगबली बोलने वालों को...', कांग्रेस के घोषणापत्र पर पीएम मोदी का बड़ा हमला