बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से 35,397 वोटों से जीत गए हैं. येदियुरप्पा ने कांग्रेस उम्मीदवार गोनी मालातेश और सात अन्य उम्मीदवारों को हराया. विधानसभा चुनाव में येदियुरप्पा कि ये सातवीं जीत है.


कर्नाटक चुनाव में लिंगायत वोटरों ने बीजेपी का साथ दिया. येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं. चुनाव से पहले येदियुरप्पा ने कहा था कि बीजेपी 125 से 130 सीट जीतेगी. उन्होंने अपने शपथ ग्रहण की तारीख भी पहले से ही बता दिया है. हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनके इस बयान पर कहा था कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.


येदियुरप्पा ने 2008 में भी बीजेपी की जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे और उन्हे जेल जाना पड़ा था. बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी की सीटें एक बार फिर बहुमत के आंकड़े से कम हो गई है. बहुमत के लिए बीजेपी को 112 सीटें चाहिए लेकिन रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 104, कांग्रेस को 77 और जेडीएस को 37 सीटें मिल रही हैं.


हालांकि इस समय कर्नाटक चुनाव में एक नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस ने बीजेपी को रोकने के लिए बिना शर्त जेडीएस को समर्थन देने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को सीएम के तौर पर कबूल करने को तैयार है. जेडीएस ने भी कांग्रेस के प्रस्ताव को मान लिया है.