Karnataka Election 2023: कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश निरानी (Murugesh Nirani) पर मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी (BJP) के टिकट पर बिल्गी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर से 21.45 लाख रुपये के चांदी के 963 दीये जब्त किए जाने के बाद केस दर्ज किया गया है. मुधोल थाने के एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार (22 अप्रैल) को बताया कि हमने मुरुगेश निरानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
उन्होंने कहा कि मंत्री निरानी पर चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 एच के तहत मामला दर्ज किया गया है. निरानी की चीनी फैक्ट्री से शुक्रवार को चांदी, 1.82 करोड़ रुपये नकदी, 37.64 लाख रुपये के तोहफे और 45.25 लाख रुपये की दवाइयां जब्त की गईं थीं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार मीणा के मुताबिक पुलिस ने 28 किलोग्राम वजन के चांदी के सामान जब्त किए हैं. आरोपी बीजेपी के हैं और निरानी शुगर फैक्ट्री आवास के निवासी हैं.
कर्नाटक में कितनी जब्ती हुई?
इस मामले को लेकर मंत्री की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया. सीईओ कार्यालय के मुताबिक 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की तारीख 29 मार्च से शुक्रवार तक नकदी, विभिन्न सामानों समेत कुल जब्ती 254 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. जिनमें से 82 करोड़ रुपये की नकदी, 57 करोड़ रुपये की शराब, 78 करोड़ रुपये का सोना और चांदी, 20 करोड़ रुपये की मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्री और 17 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं.
अब तक 1930 एफआईआर दर्ज
कार्यालय ने बताया कि इन जब्तियों के संबंध में कुल 1,930 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तारीख 10 मई घोषित करने से पहले (नौ मार्च से 27 मार्च के बीच) 58 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-