Karnataka Election Exit Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव आने के बाद एग्जिट पोल के आकंड़े आ गए हैं. कई एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है, लेकिन बहुमत नहीं मिल रहा. हालांकि दो प्रमुख सर्वे में बीजेपी की भी सरकार बनती दिख रही है. न्यूज नेशन के लिए किए गए सीजीएस के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 224 में से 114, कांग्रेस को 86, जेडीएस को 21 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती है.


वोट प्रतिशत की बात करें तो पोल में कहा गया है कि बीजेपी को 45.34 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 30.89 फीसदी और जेडीएस को 14.25 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अन्य को 9.52 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 


जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में कहा है कि बीजेपी अपने दम पर सरकार बना सकती है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 94 से 117 सीटें, कांग्रेस को 91 से 106, जेडीएस को 14 से 24 और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.


वहीं एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस को राज्य की 224 सीटों में से 100 से 112 तो बीजेपी को 83 से 95 सीटें मिल सकती है. जेडीएस को 21 से 29 सीटें और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है. सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत है तो अगर ऐसे में 13 मई को यही परिणाम रहता है तो कांग्रेस को जेडीएस या अन्य को साथ में लेना होगा.


बीएस येदियुरप्पा और बसवराज बोम्मई क्या बोले?
एग्जिट पोल पर मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल है. यह 100 फीसदी सच नहीं हो सकता है. हमें बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे. मुझे लगता है कि 13 मई तक इंतजार करना चाहिए है. 


पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें 100 फीसदी विश्वास है कि हमारी सरकार बनेगी. त्रिशंकु स्थिति बनने या गठबंधन की सरकार बनने का कोई सवाल नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व में आखिरी निर्णय लेगा. हमें 115 से 117 सीटें मिलगी तो ऐसे में जेडीएस के साथ जाने का अभी कोई सवाल नहीं होता. 


कांग्रेस ने क्या कहा? 
कांग्रेस के विधायक और नेता प्रियांक खरगे ने एग्जिट पोल पर कहा कि कांग्रेस को सत्ता मिलने जा रही है और इसको लेकर हम बहुत पास है. मुझे पूरा भरोसा है कि 13 मई को रिजल्ट आने के बाद कांग्रेस सरकार बनाएगी.


ये भी पढ़ें- Poll Of Exit Polls 2023: कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस को मिलेंगी कितनी सीटें? पोल ऑफ एक्जिट पोल्स में जानिए