Karnataka Election EXit Poll: बीजेपी के गढ़ सेंट्रल कर्नाटक की 35 सीटों पर कांग्रेस ने साफ कर दिया हाथ, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें
Central Karnataka: सेंट्रल कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है, लेकिन आंकड़े बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस उसके गढ़ में ज्यादा सीटें जीत सकती है.
![Karnataka Election EXit Poll: बीजेपी के गढ़ सेंट्रल कर्नाटक की 35 सीटों पर कांग्रेस ने साफ कर दिया हाथ, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें Karnataka Election EXit Poll Congress sweeps 35 seats in BJP bastion Central Karnataka Results Karnataka Election EXit Poll: बीजेपी के गढ़ सेंट्रल कर्नाटक की 35 सीटों पर कांग्रेस ने साफ कर दिया हाथ, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/73a103d4e7b2ba41e3d8c05c5e993dc61683732314830538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान बुधवार (10 मई) को खत्म हो गए. महीनों तक चले चुनावी रण के बाद अब राज्य के रिजल्ट की बारी है, लेकिन कर्नाटक के परिणामों से पहले एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने एग्जिट पोल लेकर आया है. आधिकारिक परिणाम आने से पहले एक्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त बनाए हुए है.
कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान बुधवार (10 मई) को सम्पन्न हो गए. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुख्य लड़ाई है, जिसके लिए सभी दलों ने महीनों तक ताबड़तोड़ रैलियां कीं. कर्नाटक के परिणाम आने से पहले एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है.
कांग्रेस को 18 से 22 सीटें
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के गढ़ सेंट्रल कर्नाटक में कांग्रेस ने बड़ी सेंध लगाई है. यहां आने वाली कुल 35 सीटों में से कांग्रेस को 18 से 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को महज 12 से 16 सीटें मिल सकती हैं. वहीं जेडीएस को 0 से 2 और एक सीट अन्य को जाती हुई दिख रही है.
वोटिंग परसेंटेज में भी बीजेपी पीछे
इसके अलावा सेंट्रल कर्नाटक में वोटिंग परसेंटेज में भी कांग्रेस बीजेपी से कहीं आगे चल रही है. यहां कांग्रेस को 44 फीसदी, बीजेपी को 29 फीसदी और जेडीएस को 10 फीसदी वोट मिल रहा है. इसके अलावा अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जा रहा है.
13 मई परिणाम घोषित होंगे
सेंट्रल कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है, लेकिन आंकड़े बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस उसके गढ़ ज्यादा सीटें जीत सकती है. अब सभी की निगाहें 13 मई पर टिकी हुई हैं जिस दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
एग्जिट पोल में कर्नाटक की 224 सीटों में से बीजेपी को 83 से 95 सीटें, कांग्रेस को 100 से 112, जेडीएस को 21 से 39 और अन्य को 02 से 06 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Jalandhar By-election 2023 Live: जालंधर लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 50.27 फीसदी वोटिंग हुई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)