Who Will Win Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए. इसमें कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त भिडंत देखने को मिली. हालांकि, ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस या तो सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई या फिर उसे पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखा. इसको लेकर बयानबाजी भी जमकर हुई. वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार (11 मई) को कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया से उनके आवास पर मुलाकात करके आगे की रणनीति पर चर्चा की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्य में वोटिंग पर अपडेट देते हुए चुनाव आयोग ने गुरुवार (11 मई) को कहा कि मतदान प्रतिशत 73.19 रहा है. जिस प्रकार से मतदान हुआ है उसके हिसाब से कर्नाटक ने एक रिकॉर्ड बनाया है. 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस को किस एग्जिट पोल में क्या मिला है ये तो जानेंगे ही साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद किस नेता ने क्या कहा ये भी जानेंगे.
किस एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 8 प्रमुख एग्जिट पोल में से 7 ने अनुमान लगाया है कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी से आगे निकल जाएगी. इनमें 4 पोल्स ने ये भी अनुमान लगाया है कि कर्नाटक की प्रमुख विपक्षी पार्टी अपने दम पर बहुमत का आंकड़े (113 सीट) को भी पार कर लेगी. वहीं, अन्य तीन पोल्स में कहा गया कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी रहेगी, लेकिन बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी. इन सभी के अलावा सिर्फ एक एग्जिट पोल ऐसा रहा है जिसमें अनुमान लगाया गया कि बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी.
सबसे पहले बात करते हैं एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल की. इसमें कांग्रेस को 100 से 112 सीटें, बीजेपी को 83 से 95 सीटें और जेडीएस को 21 से 23 सीटें. वहीं अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जाती दिखाई हैं.
इंडिया टुडे एक्सिस के पोल में कांग्रेस को 122 से 140, बीजेपी को 62 से 80 और जेडीएस को 20 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, अन्य के खाते में 0 से 3 सीटें जा सकती हैं.
टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 106 से 120, बीजेपी को 78 से 92 और जेडीएस को 20 से 26 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 2 से 4 सीटें जाती दिखाई गई हैं.
टीवी9-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 99 से 109, बीजेपी को 88 से 98 और जेडीएस को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं. अन्य की बात की जाए तो 0 से 4 सीटें इनके खाते में जा सकती है.
रिपब्लिक पी-मार्क्यू के हिसाब से कांग्रेस को 94 से 108, बीजेपी को 85 से 100 और जेडीएस को 24 से 32 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जाती दिख रही हैं.
जी न्यूज- Matrize के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 103 से 118, बीजेपी को 79 से 94 और जेडीएस को 25 से 33 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, अन्य को 2 से 5 सीटें दी गई हैं.
न्यूज नेशन सीजीएस के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 86 सीटें, बीजेपी को 114 और जेडीएस को 21 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं अन्य को इस पोल में 3 सीटें दी गई हैं.
न्यूज 24- टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस को 109 से 131, बीजेपी को 81 से 103 और जेडीएस को 5 से 19 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि अन्य को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं.
इन सभी एग्जिट पोल्स के नतीजों पर गौर करें तो इसमें सिर्फ एक एग्जिट पोल ऐसा है जो कह रहा है कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी नहीं रहेगी. इसको छोड़ बाकी सभी नतीजों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के साथ-साथ बहुमत तक पहुंचती भी दिख रही है.
एग्जिट पोल के नतीजों पर किस नेता ने क्या कहा?
कर्नाटक में कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं अपने आंकड़ों पर कायम हूं कि हम 146 सीटों को पार करेंगे. लोग शिक्षित हैं और बड़े हितों को देख रहे हैं क्योंकि कर्नाटक में डबल इंजन फेल हो गया है.” जेडीएस मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, “हमारी पार्टी किंग बनने जा रही है.”
वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, “पहले भी एग्जिट पोल कांग्रेस को जिता रहे थे, लेकिन उस वक्त भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और इस बार भी एग्जिट पोल गलत साबित होने जा रहे हैं. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. पिछली बार की सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को 82 और कांग्रेस को 107 सीट दिखाई गई थी, लेकिन जब नतीजा आया तो इसका उल्टा हुआ.हमें 104 सीट मिलीं और उन्हें 80 तो ये स्पष्ट है. हम बहुमत हासिल कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: Karnataka Election: कर्नाटक में किसकी बनेगी सरकार? NCP चीफ शरद पवार ने कर दी भविष्यवाणी