नई दिल्ली: कर्नाटक की सियासत का भाग्य 15 मई को तय हो जाएगा. इससे पहले कल वोटिंग के बाद तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है. ABP न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल में भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर आई है.
एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल एग्जिट पोल के औसत में बीजेपी को 110, कांग्रेस को 88, जेडीएस को 24 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि इस बार कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर ही वोटिंग हुई है. इसलिए बहुमत का आंकड़ा 112 सीटें हो जाता है. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी सिर्फ दो सीटों से बहुमत से दूर है.
सिद्धारमैया ने खारिज किए एग्जिट पोल
मुख्यमंत्री सिर्धारमैया ने सभी एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है. सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ''एग्जिट पोल अगले दो दिन तक मनोरंजन का जरिया है. सभी पोल का औसत निकालना वैसा ही है जैसे एक आदमी नदी पार कर रहा है और उसने सांख्यिकी के जानकार पर भरोसा कर लिया है जिसने औसत निकाल कर ये कहा कि नदी की गहराई चार फीच है. कृपया औसत नोट कर लीजिए, 6+4+2=4...6फीट पर आप डूब जाएंगे. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों औऱ शुभचिंतकों एग्जिट पोल की चिंता ना करें. आराम करें और वीकेंड का मजा लें. हम वापस आ रहे हैं.''
कर्नाटक में फिर से कांग्रेस: सिद्धारमैया
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने वोटिंग खत्म होने के बाद तमामा चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजों पर बड़ा बयान दिया है. सिद्धारमैया का दावा है कि कर्नाटक में फिर से कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. सिद्धारमैया ने कहा, ''मैं पिछले छह महीने से कह रहा हूं कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
बीजेपी का दावा- 130 सीट जीतेंगे
बीजेपी प्रवक्ता सुधांषु त्रिवेदी ने कहा, ''जो भी रुझान दिखाए जा रहे हैं, इतना तो मानेंगे कि बीजेपी के पास पिछली बार 40 सीटें थीं. बीजेपी की बढ़ औक कांग्रेस की पिछली विधनसभा से घटत दिखाई जा रही है. अभी तक ट्रेंड रहा है कि जनता ने निर्णायक जनादेश उसी के पक्ष में दिया है जिसके पक्ष में ट्रेंड दिखाई देता है. हम आस्वस्त हैं कि बीजेपी 130 सीटें जीतेगी.''
क्या कहते हैं अन्य चैनल के एग्जिट पोल?
सात चैनलों के एग्जिट पोल के औसत के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नज़र आ रही है, लेकिन उसको बहुमत नहीं मिल रहा है. बीजेपी को 102, कांग्रेस को 85, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ और चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 120 सीटों के साथ बहुमत मिलेगा.