नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर राजनीतिक उठा-पठक लगातार जारी है. इसी बीच नेताओं को आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ बयानबाजी भी जारी हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है वहीं, बीजेपी फिलहाल बहुमत के लिए संघर्ष करती दिख रही है.
येदियुरप्पा ने किया शुक्रिया अदा
बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का जनादेश दिया है और जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और बीजेपी को चुना है. वहीं गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा कि इस मामले पर हाईकमान से बात की जाएगी. येदियुरप्पा ने कहा कि वो कर्नाटक की जनता का धन्यवाद करते हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी को बहुमत दिया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को नहीं चुना फिर भी वो पिछले दरवाजे से सत्ता चाहती है. राज्य की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी.
गुलाम नबी आजाद बोले हम ही बनाएंगे सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस की सीटों को मिलाकर हमारे पास कुल 117 सीटें हैं. बहुमत के लिए कुल हमें 111 सीटों की जरूरत है. हमने जेडीएस को अपना समर्थन दे दिया है और बीजेपी के पास इस समय केवल 104 सीटें हैं. इन आंकड़ों के आधार पर हमारे पास ज्यादा सीटें हैं.
कांग्रेस का दावा निर्दलीय उनके साथ
कांग्रेस के शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने निर्दलीय विधायकों से बात की है और वो उनके साथ हैं. निर्दलीय विधायक नागेश व अन्य विधायक हमारे साथ हैं. हमारे पास ज्यादा सीटें हैं और हम सरकार बनाएंगे.
परेश रावल ने कहा EVM की इज्जत खतरे में
बीजेपी नेता व अभिनेता परेश रावल कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है. परेश रावल ने ईवीएम मशीन को निशाने पर लेते हुए लिखा ''लगता है EVM की इज्जत आज फिर खतरे में है. कोई खबर सुनाई नही दी अभी तक..''.
सीएम रमन सिंह बोले अब चलेगा कांग्रेस खोजो अभियान
रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद बीजेपी ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कर्नाटक की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, ''अब देश में कांग्रेस खोजो अभियान चलेगा, कहां रहेगी पता नहीं.''