कर्नाटक चुनाव: किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं, जानें 10 बड़ी बातें
कर्नाटक में इस समय बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में इस समय बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को रोकने के लिए जेडीएस को बिना शर्त समर्थन दे कर बड़ा दांव चल दिया है. किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 112 सीटों की जरूरत है लेकिन रुझानों के मुताबिक बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिल रही हैं. 222 सीटों में से 200 सीटों के नतीजे आ चुके हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक साढ़े छह बजे तक बीजेपी 91, कांग्रेस 70 और जेडीएस ने 37 सीटें जीत ली थी. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है लेकिन अभी भी वो बहुमत के आंकड़े से दूर है.
10 बड़ी बातें
1. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से 35,397 वोटों से जीत गए हैं. येदियुरप्पा ने कांग्रेस उम्मीदवार गोनी मालातेश और सात अन्य उम्मीदवारों को हराया. विधानसभा चुनाव में येदियुरप्पा कि ये सातवीं जीत है.
2. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चामुंडेश्वरी सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि बादामी सीट पर बेहद कम अंतर से वो जीत गए हैं. चामुंडेश्वरी सीट पर उन्हें 85283 वोट ही मिले, जबकि जेडीएस उम्मीदवार जी.टी. देवेगौड़ा को 121325 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी के एस.आर गोपालराव को 12064 वोट मिले और वो तीसरे स्थान पर रहे. वहीं बादामी सीट पर सिद्धारमैया को 67599 वोट मिले. दूसरे नंबर पर बीजेपी के श्रीरामुलु रहे, उनके पक्ष में 65903 वोट पड़े. इस सीट पर तीसरा नंबर जेडीएस उम्मीदवार को मिला उन्हें 24484 वोट मिले.
3. कांग्रेस ने जेडीएस को बिना शर्त समर्थन देकर ट्रंप कार्ड खेल दिया है. जेडीएस ने भी कांग्रेस के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''हमारी देवगौड़ा जी से फोन पर बात हुई है, उन्होंने हमारा ऑफर मंजूर किया है, उम्मीद है कि हम मिलकर सरकार बनाएंगे.'' वहीं जेडीएस के प्रवक्ता तनवीर अहमद ने इस पर कहा, ''जनता चाहती थी कि जेडीएस सरकार में रहे. कांग्रेस ने प्रस्ताव दिया है जिसे हमारे शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार कर लिया है.'' जेडीएस ने दावा किया है कि 18 तारीख को शपथ ग्रहण होगा.
4. बीजेपी में इस समय हलचल है. सुबह लग रहा था कि बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना रही है लेकिन अब पासा पलट गया है. हालांकि बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.
5. बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और जेडीएस के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता है. वहीं इसी सिलसिले में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.
6. वहीं जेडीएस को समर्थन देने पर कांग्रेस में बगावत की खबर है. सात नाराज विधायक बीजेपी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. इस बीच सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने तोड़फोन से बचने के लिए अपने विधायकों को कर्नाटक से बाहर भेज सकती है.
7. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक थे. कर्नाटक में पीएम मोदी ने 6 दिन में 21 रैलियां की हैं और 5 बार नमो एप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. बीजेपी का दावा है कि इस ऐप के जरिए मोदी 25 लाख लोगों तक पहुंचे हैं. कर्नाटक के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने भले 6 दिन बिताए लेकिन अमित शाह पिछले 6 महीने से कई बार कर्नाटक गए.
8. वहीं राहुल गांधी ने कुल 58 रैलियां, 5 रोड शो, 17 मठ-मंदिर, 3 दरगाह और 1 चर्च पर गए थे. अमित शाह ने 33 रैलियां, 21 रोड शो किया और 14 मठ-मंदिर, 1 गुरुद्वारा पर गए.
9. कर्नाटक में बीजेपी की पिछली सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भी जाना पड़ा था. इसी वजह से 2013 में कांग्रेस को आसान जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को कर्नाटक में 122 सीटें मिली थी.
10. कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों पर 2600 से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए लगभग पांच करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला. दो सीटों पर चुनाव नहीं हुए थे. फर्जी वोटर आईडी कार्ड पकड़े जाने पर राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था. वहीं एक अन्य सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की मौत के बाद उस सीट पर चुनाव नहीं कराया गया.