Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव से पहले घर और कार से मिला 4 करोड़ से ज्यादा कैश, KGP पुलिस ने किया जब्त
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक चुनाव के पहले राज्य की पुलिस ने करोड़ों का बेहिसाब कैश बरामद किया है. कथित तौर पर इसे मतदाताओं के बीच बांटने के लिए रखा गया था.

Cash Seized Ahead Karnataka Election:10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार (4 मई) को पुलिस ने एक घर और एक कार से चार करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाब नकदी जब्त की है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी.
कर्नाटक के जिओन हिल्स (Zion Hills) इलाके में यह कार्रवाई की गई. केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड्स) पुलिस ने एसपी डॉ. धारानी देवी की सीधी निगरानी में कैश बरामद किया. कथित तौर पर कैश मतदाताओं के बीच बांटने के लिए रखा गया था. कुल बरामद कैश- चार करोड़ चार लाख चौरानवे हजार पांच सौ रुपये (4,04,94,500) बताया गया है. मामले पर ज्यादा जानकारी आना बाकी है.
#KarnatakaAssemblyElection | Rs 4,04,94,500 unaccounted cash seized from a house and a car in Zion Hills by KGF Police under the direct supervision of SP Dr Dharani Devi. The money was kept allegedly for distribution among voters. Details awaited. pic.twitter.com/0E7T6iRPsb
— ANI (@ANI) May 4, 2023
आदर्श आचार संहिता के बाद से बरामद हुए इतने करोड़
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 29 मार्च को कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 331 करोड़ रुपये की जब्ती की जा चुकी है, जिसमें 117 करोड़ रुपये नकद, 85.53 करोड़ रुपये का सोना और 78.71 करोड़ रुपये की शराब शामिल है.
पिछले महीने भी वाहनों से जब्त किए गए थे रुपये
इससे पहले कर्नाटक पुलिस ने 18 अप्रैल की रात रामनगर के हरहल्ली में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर एक वाहन से ले जाए जा रहे करीब दो करोड़ रुपये जब्त किए थे. वाहन चालक पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. वहीं, 13 अप्रैल को बेंगलुरु में एसजे पार्क पुलिस ने ऑटोरिक्शा में एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के साथ सफर कर रहे दो लोगों को धर दबोचा था. राज्य में चुनाव बेहद करीब है, इसलिए पुलिस लगातार चौकसी बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: 'अगर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में...', बोलीं सीएम ममता बनर्जी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

