एक्सप्लोरर
Advertisement
कर्नाटक में निर्वाचन अधिकारियों ने राहुल गांधी और अमित शाह के विमानों की तलाशी ली
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांचवे चरण का प्रचार कर रहे है. उनकी दो दिवसीय यात्रा का आज दूसरा दिन है.
बेंगलुरु: निर्वाचन अधिकारियों ने आज कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के विमानों की हुबली एयरपोर्ट पर तलाशी ली है. राहुल और अमित शाह राज्य में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी-अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं.
तलाशी अभियान में जिला स्तर के तीन अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में मुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया.
धारवाड़ जिला के उपायुक्त एस बी बोम्मनाहल्ली ने बताया, ‘‘आयोग (निर्वाचन) के नोडल अधिकारी करपले के नेतृत्व में टीम ने आकस्मिक तलाशी ली. राहुल गांधी और अमित शाह जिन विमानों से पहुंचे, हमने उनकी तलाशी ली. इसके पीछे कोई नीहित मंशा नहीं थी.’’
सर्च ऑपरेशन पूरा करने के बाद नोडल अधिकारी हीरे गौड़ा ने कहा, ‘’हमें कोई सामान नहीं मिला है. अमित शाह के साथ दो लोग और थे, हमने उनके नाम की जांच नहीं की है.’’
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांचवे चरण का प्रचार कर रहे है. उनकी दो दिवसीय यात्रा का आज दूसरा दिन है. यात्रा के दूसरे दिन राहुल चित्रदुर्ग जिले के होलालकेरे जाएंगे जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर वह तुमकुर जिले में सिद्धगंगा मठ जाएंगे. वह सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी से भी मुलाकात करेंगे. राहुल की शिवकुमार स्वामीजी के साथ बैठक का उद्देश्य लिंगायत के बीच पार्टी के आधार को मजबूत करना है.
यह भी पढ़ें-
SC/ST के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर चुप क्यों हैं पीएम मोदी: राहुल गांधी
फेक न्यूज़: पीएम मोदी के फैसले पर राहुल गांधी का हमला, कहा- अपनी सरकार के आदेश पर यू टर्न ले लिया
हताश और खारिज किए गए राजनीतिक दलों ने किया जनता को परेशान: अमित शाह
कर्नाटक दौरा: राहुल गांधी का ये प्लान बढ़ा सकता है अमित शाह की मुश्किलें!
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion