नई दिल्ली: देशभर में पांव फैलाने के लिए आतुर आम आदमी पार्टी (आप) को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी बड़ा झटका लगा है. उसके सभी 29 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है. आप से अच्छा प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव की अगुवाई वाली स्वराज इंडिया की रही. स्वराज इंडिया राज्य में 11 सीटों पर मैदान में थी. इसके प्रत्याशी दर्शन पुत्तन्नैयाह को मेलुकोटे सीट पर 73,779 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे. स्वराज इंडिया को राज्य में 0.2 प्रतिशत वोट मिले.


आप का हाल


सरवगननगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज के जे जॉर्ज के खिलाफ मैदान में उतरे कर्नाटक में आप के संयोजक पृथ्वी रेड्डी को मात्र 1,861 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहे. 29 सीटों में से पार्टी ने बेंगलूरू में 18 सीटों पर और राज्य के अन्य हिस्सों में 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.


आपको बता दें की आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के अलावा हर राज्य में विफल रही है. गोवा और गुजरात में भी पार्टी ने झाडू चलाने की कोशिश की लेकिन वह ज्यादातर सीटों पर जमानत तक नहीं बचा सकी. गुजरात विधानसभा चुनाव में आप 33 सीटों पर लड़ी. उसके कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. वहीं पंजाब में दूसरे स्थान पर रही थी.


आपको बता दें कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में जादुई आंकड़ा हासिल करने में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस विफल रही है. बीजेपी 104 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जबकि कांग्रेस 78 सीट जीत कर दूसरे और जेडीएस 37 सीट जीतकर स्थान पर रही. कांग्रेस-जेडीएस ने चुनाव परिणाम आने के साथ ही आनन-फानन में गठबंधन की घोषणा की और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. सरकार बनाने के लिए 112 सीटों की जरूरत है.