एक्सप्लोरर

कर्नाटक चुनाव परिणाम: किस क्षेत्र में कौन है भारी? क्या है असली सियासत?

Karnataka election Result 2018: सवाल ये है कि क्या चुनाव दर चुनाव हार रही कांग्रेस अपना आखिरी सबसे बड़ा किला बचा पायेगी? क्या बीजपी दक्षिण में एंट्री कर पाएगी? या जेडीएस किंगमेकर बनेगी.

बेंगलुरु: कर्नाटक में बाजी कौन मारेगा? आज इस सवाल का जवाब चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही मिल जाएगा. एग्जिट पोल पर नजर डालें तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. वहीं जेडीएस तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद किंगमेकर की भूमिका निभाएगी. सत्तारूढ़ कांग्रेस को झटका लग सकता है. दरअसल, कर्नाटक दक्षिण का बड़ा राज्य है जहां बीजेपी-कांग्रेस की साख दांव पर है.

कर्नाटक छह हिस्सों बेंगलुरु, ओल्ड मैसूरु, कोस्टल कर्नाटक, बॉम्बे-कर्नाटक, हैदराबाद-कर्नाटक और मध्य कर्नाटक में बंटा हुआ है. हर हिस्से के अपने राजनीतिक समीकरण हैं.

बॉम्बे-कर्नाटक (50/224) बॉम्बे-कर्नाटक को वैसे तो लिंगायतों का गढ़ कहा जाता है. 2013 में कांग्रेस की सत्ता वापसी के पीछे बॉम्बे-कर्नाटक को बड़ा कारण बताया जाता है.यहां 50 सीटों में से कांग्रेस 31 सीटें जीतने में कामयाब रही. दरअसल 2013 के चुनाव में यहां त्रिकोणीय मुकाबला था. येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के आरोप में पार्टी से निकाल दिया गया था जिसके बाद उन्होंने अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा था. इस सीट पर येदियुरप्पा की पार्टी कर्नाटक जनता पक्ष, बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर थी. येदियुरप्पा लिंगायतों के बड़े नेता माने जाते हैं. ऐसे में लिंगायत वोट तीन हिस्सों में बंट गया था जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को हुआ.

चूंकि इस बार येदियुरप्पा बीजेपी में लौट आये हैं, ऐसे में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी उम्मीद कर रही है कि येदियुरप्पा के आने से लिंगायतों का वोट उन्हें मिलेगा. जबकि कांग्रेस का मानना है कि इस बार अलग धर्म के फैसले से लिंगायत उनके पक्ष में वोट करेंगे. बता दें कि इस इलाके में बेलगावी, हुबली-धारवाड़, बागलकोट, विजयपुरा और गदग ज़िले आते हैं. यहां सूखा, किसानों की आत्महत्या, महदायी नदी से गोवा का पानी नहीं छोड़ना, गन्नों के सही दाम नहीं मिलना जैसे कई मुद्दे भी हैं.

मध्य कर्नाटक (26/224) मध्य कर्नाटक में 4 ज़िले आते हैं शिवमोगा, चित्रदुर्गा, दावणगेरे और चिक्कमगलुरु. मध्य कर्नाटक येदियुरप्पा का गढ़ है लेकिन यहां चुनाव बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. मध्य कर्नाटक में भी 2013 में बीजेपी और येदियुरप्पा की पार्टी के आपस में बंट जाने के कारण कांग्रेस को फायदा हुआ था. लेकिन इस बार बीजेपी यहां से भी अच्छे स्कोर की उम्मीद कर रही है. खुद येदियुरप्पा भी शिवमोगा के शिकारीपुरा से लड़ रहे हैं. इसके अलावा यहां मठ, शीर की संख्या ज्यादा है जहां अमित शाह हों या राहुल गांधी हर कोई जाते दिखा. यहां दलितों और लिंगायतों की संख्या ज्यादा है.

बेंगलुरु (28/224) बेंगलुरु शहरी इलाका है. शहरों में अमूमन बीजेपी का पलड़ा भरी देखा जाता है. यहां जातिगत समीकरण से दूर इस शहर के अपने कई मुद्दे हैं. यहां 224 में से 28 सीटें हैं. इस बार यहां सिद्दारमैया सरकार के खिलाफ विरोध की लहर देखी जा रही है. शहर के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, गड्ढे वाली सड़कें और उनसे हुई मौतें, आग उगलती झीलें और ट्रैफिक अहम् मुद्दे हैं.

यहां कांग्रेस की सरकार के खिलाफ गुस्सा काफी देखा जा सकता है. यही कारण है कि शहर के गरीब वोटरों को अपने पाले में करने के लिए सिद्दरमैय्या सरकार ने "इंदिरा कैंटीन", हिंदी विरोधी और प्रो कन्नड़ा कार्ड, कर्नाटक के लिए अलग झंडे जैसे कार्ड खेले. लेकिन ये कदम कितने कारगर साबित होते हैं इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

हैदराबाद कर्नाटक (40/224) हैदराबाद-कर्नाटक में सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. अब भी यह क्षेत्र पूरी तरह अंडर-डेवलप्ड है. इस इलाके में बल्लारी, कोपल, यादगीर, कलबुर्गी और रायचूर जिले आते हैं. यहां सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक, एससी और एसटी समुदाय के लोग हैं. साथ ही लिंगायतों की संख्या भी यहां काफी अच्छी है. वैसे तो यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन 2008 में रेड्डी भाइयों ने यहां से बीजेपी की नैया पार लगवाई थी.

माइनिंग घोटाले के आरोपी जनार्डन रेड्डी के परिजनों को सात टिकट दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेड्डी प्रचार के लिए बेल्लारी में प्रवेश तो नहीं कर पाए लेकिन चित्रदुर्गा के फार्म हाउस से ही बीजेपी का पूरा प्रचार संभाला. बीजेपी को इस बार उम्मीद है कि रेड्डी भाइयों की वापसी से यहां उन्हें फायदा होगा. यही कारण है कि बीजेपी के दिग्गज नेता इस पर बोलने से बचते दिखे. उधर कांग्रेस इस क्षेत्र में विकास के वादे फिर से करती दिखी. माना जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे दलित, एससी और एसटी का वोट हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

ओल्ड मैसूर (61/224) ओल्ड मैसूर क्षेत्र में बीजेपी कमज़ोर है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. इस क्षेत्र में वोक्कालिगा समुदाय का दबदबा ज्यादा है. वोक्कालिगा जेडीएस के ट्रेडिशनल वोटर्स रहे हैं इसलिए इस क्षेत्र में जेडीएस अच्छा प्रदर्शन करती है. इस क्षेत्र में कुल 10 जिले आते हैं. मंड्या, मैसूर, चिक्कबलापुर, चामराजनगर, हासन, टुमकुर, बेंगलुरु रूरल, रामनगरा, कोलार, कोडागु. वोक्कालिगा जेडीएस के साथ हैं यही कारण है कि कांग्रेस यहां अपने “AHINDA” (अल्पसंख्यक, हिन्दू (ओबीसी) और दलित) फॉर्मूला पर निर्भर है.

मंड्या और मैसूर में कॉवेरी का मुद्दा हमेशा गर्म रहा है. इसे लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन तक देखे गए हैं. यही कारण है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों इस मुद्दे पर चुप थी. कांग्रेस यहां जेडीएस पर बीजेपी की बी-टीम का आरोप लगाकर वोट अपने पाले में करने की कोशिश करती रही है. वहीं बीजेपी मानती है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एस एम कृष्णा के बीजेपी के साथ आ जाने से उन्हें इसका फायदा पहुंचेगा. खासतौर पर वोक्कालिगा समुदाय से. वहीं जेडीएस भी यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है.

कोस्टल कर्नाटक (19/224) तटीय कर्नाटक यहां के हिंदुत्व कार्ड, बीजेपी आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या और कम्युनल टेंशन के कारन सुर्ख़ियों में रहा है. यहां तक कि बीजेपी इस क्षेत्र में इस मुद्दे को उठाती भी दिखी. यहां छोटा सा झगड़ा कब दंगे में बदल जाए कहा नहीं जा सकता.

हालांकि 2013 के चुनाव में बीजेपी ने 19 में से 13 सीटें जीत ली थी. इस बार बीजेपी हिंदुत्व, बीफ बैन और टीपू सुल्तान जयंती, कार्यकर्ताओं की हत्या जैसे मुद्दों पर यहां जीत हासिल करने की उम्मीद कर रही है. जबकि कांग्रेस यहां अल्पसंख्यक वोट पर निर्भर है.

इस पुरे चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 रैली कर चुके हैं हालांकि वे एक भी मठ मंदिर नहीं गए. जबकि राहुल गांधी कुल 58 रैलियां, 5 रोड शो, 17 मठ-मंदिर, 3 दरगाह और 1 चर्च जा चुके हैं. वहीं अमित शाह 33 रैलियां, 21 रोड शो, 14 मठ-मंदिर और 1 गुरुद्वारा जा चुके हैं. सोनिया गांधी ने एक रैली की. अब 12 मई को जनता तय करेगी कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Benjamin Netanyahu House Attack: इजरायल में नेतन्याहू के घर के पास फिर हमला, हिज्बुल्लाह ने दागे 2 रॉकेट
इजरायल में नेतन्याहू के घर के पास फिर हमला, हिज्बुल्लाह ने दागे 2 रॉकेट
सावधान! दिल्ली में कंपाने वाली ठंड से पहले खतरे की घंटी, AQI 600 के पार 
सावधान! दिल्ली में कंपाने वाली ठंड से पहले खतरे की घंटी, AQI 600 के पार 
Pakistan Chaiwala on Shark Tank: नीली आंखों वाला वायरल पाकिस्तानी चायवाला बना करोड़पति, शार्क टैंक में मिली 1 करोड़ की इंवेस्टमेंट
नीली आंखों वाला वायरल पाकिस्तानी चायवाला बना करोड़पति, शार्क टैंक में मिली 1 Cr की इंवेस्टमेंट
‘हिंदुओं पर जो उंगली उठाएगा उसका काम तमाम हो जाएगा’, सनातन धर्म संसद में बोले बीजेपी विधायक टी राजा
‘हिंदुओं पर जो उंगली उठाएगा उसका काम तमाम हो जाएगा’, सनातन धर्म संसद में बोले बीजेपी विधायक टी राजा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Devkinandan Thakur Exclusive: सनातन बोर्ड की भारत में जरूरत क्यों देवकीनंदन ठाकुर ने बताई वजह | ABPDevkinandan Thakur Exclusive: Waqf Board पर देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान! | ABP NewsDevkinandan Thakur Exclusive: 'बहुत सह लिया, अब ना सहेंगे..हिंदू हक अब लेकर रहेंगे' - देवकीनंदनDevkinandan Thakur Exclusive: 'ये देश तब तक सुरक्षित है  जब तक हिंदू बहुसंख्यक है' | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Benjamin Netanyahu House Attack: इजरायल में नेतन्याहू के घर के पास फिर हमला, हिज्बुल्लाह ने दागे 2 रॉकेट
इजरायल में नेतन्याहू के घर के पास फिर हमला, हिज्बुल्लाह ने दागे 2 रॉकेट
सावधान! दिल्ली में कंपाने वाली ठंड से पहले खतरे की घंटी, AQI 600 के पार 
सावधान! दिल्ली में कंपाने वाली ठंड से पहले खतरे की घंटी, AQI 600 के पार 
Pakistan Chaiwala on Shark Tank: नीली आंखों वाला वायरल पाकिस्तानी चायवाला बना करोड़पति, शार्क टैंक में मिली 1 करोड़ की इंवेस्टमेंट
नीली आंखों वाला वायरल पाकिस्तानी चायवाला बना करोड़पति, शार्क टैंक में मिली 1 Cr की इंवेस्टमेंट
‘हिंदुओं पर जो उंगली उठाएगा उसका काम तमाम हो जाएगा’, सनातन धर्म संसद में बोले बीजेपी विधायक टी राजा
‘हिंदुओं पर जो उंगली उठाएगा उसका काम तमाम हो जाएगा’, सनातन धर्म संसद में बोले बीजेपी विधायक टी राजा
Jhansi Medical College Fire: झांसी अग्निकांड में मृत तीन बच्चों की नहीं हो पाई शिनाख्त, DNA टेस्ट की उठ रही मांग
झांसी अग्निकांड में मृत तीन बच्चों की नहीं हो पाई शिनाख्त, DNA टेस्ट की उठ रही मांग
'बीजेपी शासित राज्य दिल्ली में डीजल बसें भेजकर बढ़ा रहे प्रदूषण', गोपाल राय ने लगाया आरोप
'बीजेपी शासित राज्य दिल्ली में डीजल बसें भेजकर बढ़ा रहे प्रदूषण', गोपाल राय ने लगाया आरोप
वो ग्रह जहां है सोना ही सोना, जवाब जानकर नहीं होगा यकीन
वो ग्रह जहां है सोना ही सोना, जवाब जानकर नहीं होगा यकीन
10 हजार साड़ियां,28 किलो सोना...ऐश्वर्या या जूही नहीं ये थीं देश की सबसे अमीर अभिनेत्री, लाइफ पर बन चुकी हैं फिल्म
10 हजार साड़ियां और 28 किलो सोना, ये थीं देश की सबसे अमीर अभिनेत्री
Embed widget