नई दिल्ली: कर्नाटक की गद्दी पर कौन बैठेगा इसपर तस्वीर भले ही आज दोपहर बाद साफ होगी. लेकिन उससे ठीक पहले सभी दलों का दावा है कि सरकार तो उसी की बनेगी. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने काउंटिंग से पहले कहा कि वह दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं बीजेपी ने भी एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि वह 130 से अधिक सीट जीतकर दक्षिण भारत में जीत का द्वार खोलेगी.


224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है. एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं. यानि कांग्रेस या बीजेपी किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.


कांग्रेस-बीजेपी के दावे
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस की अप्रत्याशित जीत होगी. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के जाने की बेला आ गई है. बीजेपी के आने की बेला आ चुकी है. बीजेपी 130 से ज्यादा सीट जीतेगी. हम अपार बहुमत से कर्नाटक चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस पहले की हार मान चुकी है.


चुनावी विश्लेषकों का दावा है कि एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम में ज्यादा का अंतर नहीं देखने को मिलेगा. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटों के इंतजाम में जुट गई है. खबर है कि दोनों ही दल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस के संपर्क में है. जेडीएस चुनाव परिणामों का इंतजार कर रही है.


एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल एग्जिट पोल के औसत में बीजेपी को 110, कांग्रेस को 88, जेडीएस को 24 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है.