नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव नतीजों में नाटकीय अंदाज़ में बहुमत का पेंच फंस जाने के बाद कांग्रेस बड़ा दांव खेलने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने बीजेपी को रोकने के लिए बिना शर्त जेडीएस को समर्थन देने का मन बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को सीएम के तौर पर कबूल करने को तैयार है.
खास बात ये है कि जेडीएस के समर्थन को लेकर सोनिया गांधी सक्रिय हैं और वो खुद चाहती है कि पार्टी जेडीएस का समर्थन करे. यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत बेंगलुरू में कैंप किए हुए हैं. गुलाम नबी आजाद ने आज काउंटिंग शुरू होते ही देवगौड़ा से मुलाकात की थी.
दरअसल, कर्नाटक चुनाव के नतीजे में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. कांग्रेस और जीडीएस बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करती दिख रही है. 2.13 मिनट नतीजे के हिसाब से कांग्रेस 73, जेडीएस 40 और बीजेपी 106 सीटों पर आगे या जीत रही है. आपको बता दें कि कर्नाटक में बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है.
हालांकि कांग्रेस का ये दांव बीजेपी को रोकने में कितना कामयाब होगा यह कहना मुश्किल है. क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. बीजेपी सरकार बनाने के मौके को हाथ से नहीं जाने देगी.
फंसा बहुमत का पेंच, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन रोकेगी बीजेपी का विजयी रथ?