Amit Shah On Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिली है. इस नतीजों के बाद गृहमंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी को इतने वर्षों तक सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी कर्नाटक के लोगों के कल्याण और विकास के लिए प्रयास करना जारी रखेगी.
चुनाव आयोग के शाम 7 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 129 सीट सीटें जीत ली और 7 पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी ने 60 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और पांच पर आगे चल रही है. पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस को 19 सीटों सिमट गई है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर उनको बधाई दी और पार्टी को लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने को लेकर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ राज्य की सेवा करेगी. बता दें कि इसी के साथ कांग्रेस की सत्ता में आने का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि बहुमत के लिए कर्नाटक में 113 सीटों (124 सीटों) की जरूरत है.
क्या संदेश दिया?
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की जीत पर कहा कि लोगों ने आज ये संदेश दिया है कि वो अपनी समस्याओं की राजनीति चाहते हैं. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक ने देश को साबित कर दिया है कि ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक की चिकमगलूर सीट से हारे बीजेपी के दिग्गज नेता सीटी रवि, किसकी हुई जीत?