Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक में हुए चुनाव की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. रुझानों में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है. एग्जिट पोल के नतीजों से लग रहा था कि जेडीएस किंगमेकर साबित हो सकती है लेकिन कांग्रेस अपने दम पर सत्ता में वापसी कर रही है. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी.


एआईएमआईएम के हाल की अगर बात की जाए तो कर्नाटक की जनता ने इस पार्टी को इस हद तक नकार दिया है कि वो जीत तो दूर की बात है किसी सीट पर अपनी बढ़त भी नहीं बना पाई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) राज्य में कुल दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.


कर्नाटक में ओवैसी की पार्टी ने जब चुनाव लड़ने का फैसला किया था तो कांग्रेस ने उन पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप भी लगाया था. ओवैसी ने राज्य में चुनाव प्रचार भी किया और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर ही हमला किया था.


ओवैसी की पार्टी को मिले 0.02 प्रतिशत वोट


कर्नाटक में ओवैसी एकदम फेल हो गए और उनकी पार्टी को एक प्रतिशत वोट भी नहीं मिला है. उनकी पार्टी के शेयर की अगर बात की जाए तो 0.02 प्रतिशत वोट मिले हैं. पहले पार्टी कह रही थी कि 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी लेकिन बाद में सिर्फ दो सीटों पर चुनाव लड़ा. एआईएमआईएम ने हुबली-धारवाड़ ईस्ट से दुर्गाप्पा कश्यप्पा बिजावड को अपना उम्मीदवार बनाया था, वहीं बसवना बागेवाड़ी सीट से अल्लाहबख्श बीजापुर को टिकट दिया था.


हुबली-धारवाड़ ईस्ट पर AIMIM के कैंडिडेट को करीब 5644 वोट मिले हैं, मतलब करीब 4 फीसदी वोट. वहीं इस सीट पर कांग्रेस को सबसे ज्यादा 57 फीसदी वोट मिला है. कांग्रेस के अभय्या प्रसाद को अब तक 85 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है. बीजेपी के उम्मीदवार क्रांति किरण को करीब 35 फीसदी वोट मिले हैं और 53 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं.


दूसरी सीट बसवना बागेवाड़ी की बात करें तो यहां से AIMIM के अल्लाहबख्श बीजापुर को एक फीसदी वोट भी नहीं मिले हैं, 1500 से भी कम वोट AIMIM के उम्मीदवार को मिले हैं. जबकि यहां कांग्रेस ने बड़े मार्जिन से चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस को 43, BJP को 27 और जेडीएस को 26 फीसदी वोट मिले हैं.


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक की चिकमगलूर सीट से हारे बीजेपी के दिग्गज नेता सीटी रवि, किसकी हुई जीत?