Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव में शनिवार (13 मई) को नतीजों की बारी है. सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस और कुमारस्वामी की जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) में मुख्यतौर पर मुकाबला है. एग्जिट पोल की मानें तो ज्यादातर सर्वे में कांग्रेस को जीत का दावेदार बताया गया है. वहीं बीजेपी के हाथ से सत्ता जाते हुए दिख रही है.


इसी बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस त्रिशंकु जनादेश की उम्मीद कर रही है ताकि वो 2018 की तरह एक बार फिर किंगमेकर की भूमिका निभा सके. 


क्या कांग्रेस ने जेडीएस से साधा संपर्क?


चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. वहीं एचडी कुमारस्वामी से हो रही बात की चर्चा पर कहा कि हमने उनसे संपर्क नहीं किया है. उन्होंने कहा, ''हमें प्रचंड बहुमत मिल रहा है. वह परिणाम आने पर तय करेंगे कि आगे क्या करना है.'' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी कहा कि जेडीएस के साथ अभी गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं क्योंकि हमें बहुमत मिलेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी. 


कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने एग्जिट पोल पर कहा कि यह सही नहीं है. हम राज्य की 224 सीटों में से 141 सीटें जीतेंगे. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के पक्ष में एक लहर है. मुझे एक्जिट पोल पर विश्वास नहीं है क्योंकि इनका सैंपल साइज छोटा है और हमारा बड़ा है.'' 


बीजेपी की बैठक


वहीं सीएम बसवराज बोम्मई ने भी कहा कि बीजेपी को ही स्पष्ट बहुमत मिलेगा. शुक्रवार (12 मई) को बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के आवास पर बैठक की. इस बैठक में बीजेपी नेता मुरुगेश निरानी, बैराथी बसवराज, लहर सिंह सिरोया और ए टी रामास्वामी शामिल रहे. दूसरी ओर जेडीएस कह रही है कि वो रिजल्ट के बाद ही कुछ कहेगी. 


बसवराज बोम्मई ने क्या कहा? 
बसवराज बोम्मई ने कहा, ''मेरा रुख एक जैसा और स्थिर रहा है कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा. हमें सभी निर्वाचन क्षेत्रों और जिलों से अपनी जमीनी रिपोर्ट मिली है. कुछ जिलों में हमने बूथ-वार (आंकड़े) एकत्र किए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बहुमत तक पहुंच जाएंगे.''


बोम्मई से सवाल किया गया कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए कथित तौर पर रिसॉर्ट बुक किए हैं, उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि उन्हें  बहुमत नहीं मिलेगा और इसलिए वे दूसरे दलों के संपर्क में हैं. 


जेडीएस ने क्या कहा? 
जेडीएस के तनवीर अहमद ने कहा था कि त्रिशुंक स्थिति बनने से पहले ही हमने तय कर लिया है कि किसके साथ जाएंगे.  इस पर जेडीएस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष सीएम इब्राहिम ने कहा कि तनवीर अहमद को छह महीने पहले ही पार्टी के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया. ऐसे में उनकी बात का पार्टी से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक चुनाव के नतीजों का इंतजार करेंगे. इसके बाद ही कोई फैसला होगा. 


किस सर्वे में किसे कितनी सीटें मिली? 
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एक्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 100 से 112 सीटें तो बीजेपी को 83 से 95 सीटें मिल सकती है. वहीं जेडीएस को 21 से 29 सीटें और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने सकती है. 


इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया  ने अपने पोल में कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. पोल में कांग्रेस को 122 से 140 सीटें और बीजेपी को 62 से 80 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं  जेडीएस को 20 से 25 सीटें और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है. 


न्यूज नेशन के लिए सीजीएस ने एग्जिट पोल किया. इसमें बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए कहा गया कि उसे 114 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 86 सीटें, जेडीएस को 21 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


ये भी पढ़ें- Poll Of Exit Polls 2023: कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस को मिलेंगी कितनी सीटें? पोल ऑफ एक्जिट पोल्स में जानिए