Karnataka Government Formation: कब कर्नाटक को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, सुरजेवाला ने कर दिया खुलासा, बोले-' खरगे ज्यादा वक्त नहीं लेंगे'
Karnataka Election Result 2023: कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मित से नेताओं के चयन को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा है जिसके बाद अब... पढ़ें.
![Karnataka Government Formation: कब कर्नाटक को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, सुरजेवाला ने कर दिया खुलासा, बोले-' खरगे ज्यादा वक्त नहीं लेंगे' Karnataka Election Result 2023 Congress Surjewala said on the new Chief Minister of Karnataka Kharge will not take much time Karnataka Government Formation: कब कर्नाटक को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, सुरजेवाला ने कर दिया खुलासा, बोले-' खरगे ज्यादा वक्त नहीं लेंगे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/f15fc856def3ef5d6be18c92e5fec3d31674978510186457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Government Formation: कर्नाटक चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद अब सीएम नाम को लेकर मंथन शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मित से नेताओं के चयन को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री की रेस में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे है जिस पर अब खरगे फैसला लेंगे.
वहीं इस बीच, कांग्रेस नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ज्यादा वक्त नहीं लेंगे और जल्द ही कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे. सुरजेवाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पार्टी नेतृत्व फैसला लेगा. खरगे हमारे वरिष्ठ हैं और कर्नाटक की धरती के लाल भी हैं. मुझे विश्वास है कि वो मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने में ज्यादा वक्त नहीं लेंगे."
शपथ ग्रहण समारोह की योजना पर सुरजेवाला ने कहा...
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के फैसले के बाद शपथ ग्रहण समारोह की योजना के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "जब हम अपनी पहली पांच गारंटियों को लागू करेंगे तो जीतने वाली पार्टी पहली कैबिनेट में होगी."
सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार आज पहुंचेंगे दिल्ली
दरअसल, दोनों वरिष्ठ नेता- सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. दोनों नेताओं के कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खरगे से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस ने चुनाव में...
राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत से जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने पक्ष में ली जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 66 सीट जीतीं.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)