Karnataka Election Result 2023: 'आप सभी लोगों को इसी तरह एकजुट होना चाहिए तभी...', सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की मौजूदगी में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव में जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे ने कहा कि 'बीजेपी मुक्त साउथ इंडिया हो' गया.
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है. पार्टी रविवार (14 मई) को विधायक दल की बैठक करेगी. इस बीच शनिवार (13 मई) को एक ही मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक साथ दिखें. इस दौरान तीनों नेताओं ने कांग्रेस वर्करों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला किया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो (पीएम मोदी) कहते हैं कि में गुजरात पुत्र हूं तो मैं कर्नाटक पुत्र हूं. खरगे ने कहा, ''यह बहुत बड़ी जीत है. बीजेपी हमारे पर ताने मारते हुए कहते थी कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' हो गया लेकिन अब 'बीजेपी मुक्त साउथ इंडिया हो' गया. उन्होंने कहा कि हमारे नेता और वर्करों को डराया गया, लेकिन कर्नाटक की जनता ने सोचा कि इस बार कांग्रेस को ही जिताना है.
लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमने लड़ाई जीत ली, लेकिन हमें युद्ध जीतना है तभी देश सुरक्षित होगा. उन्होंने कहा,''आप सभी लोगों को इस तरह एकजुट होना चाहिए तभी हम युद्ध जीत सकते हैं. ऐसे में ही देश को बचाया जा सकता है. यदि आप हर जगह लोकतांत्रिक सरकार चाहते हैं तो हमें आने वाले चुनावों में बड़ी लड़ाई लड़नी होगी.
दरअसल खरगे और राहुल गांधी विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं. इसी को लेकर दोनों नेता हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले थे. इसके बाद से वो (नीतीश कुमार) एनसीपी चीफ शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं.
'एक व्यक्ति की पूजा मत करो'
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पार्टी वर्करों से कहा कि एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पार्टी की पूजा करो. उन्होंने आगे कहा कि यह जीत 40 फीसदी कमीशन वाली भ्रष्टाचार सरकार के खिलाफ है. यह विजय अल्पसंख्यकों और किसानों को परेशान करने के विरोध मे है. हम चामुंडी हिल्स जाने के बाद अपनी गांरटी को पूरा करना शुरू कर देंगे.
'गलती हमारे से हो गई'
खरगे ने कहा कि हमारे नेता कहते थे कि 140 से 150 सीट हम जीतेंगे, लेकिन थोड़ी गलती हमारे से टिकट बांटने में हो गई. उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में पूरी बीजेपी की सरकार बैठी रही. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी शासित राज्य के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.
रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?
इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कर्नाटक ने इतिहास रच दिया है. कर्नाटक ने न केवल कर्नाटक के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए लोकतंत्र के लिए एक नया जीवन दिखाया है. यह हर कन्नडिगा की जीत है. उन्होंने आगे कहा कि भारज जोड़ो यात्रा जहां से भी गुजरी हम वहां जीत गए. इसके लिए हम राहुल गांंधी का धन्यवाद करते हैं. कर्नाटक से बीजेपी के बाहर होने से दक्षिण भारत बीजेपी मुक्त हो गया.
किसको कितनी सीटें मिली?
चुनाव आयोग के शाम 7.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. इलेक्शन कमीशन ने बताया कि कांग्रेस 131 सीटों पर जीत चुकी है और 5 पर आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर बीजेपी है, जिसने अभी तक 63 सीटों पर जीत हासिल कर ली और 2 पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं जेडीएस 19 सीटें ही जीत सकी है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक की चिकमगलूर सीट से हारे बीजेपी के दिग्गज नेता सीटी रवि, किसकी हुई जीत?