Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. जीते के सूत्रधार रहे डीके शिवकुमार ने पूरे राज्य में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. दोपहर 12 बजे वो अपने घर की बालकनी पर आए पार्टी का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.


इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जेडीएस के केबी नागराजू को 1 लाख 22 हजार 392 वोटों से हराया है. वहीं, बीजेपी के मंत्री आर अशोक तीसरे नंबर पर रहे. हालत ये रही कि उनकी जमानत तक जब्त हो गई. डीके शिवकुमार को कुल 1 लाख 43 हजार 23 वोट मिले. वहीं, केबी नागराजू को 20 हजार 631 वोट मिले. इसके अलावा बीजेपी के आर अशोक को 19 हजार 753 वोट मिले.


डीके शिवकुमार को कितना वोट शेयर


अगर वोट शेयर की बात की जाए तो उनका 75.03 प्रतिशत वोट शेयर रहा. जेडीएस के प्रत्याशी केबी नागराजू का वोटिंग परसेंटेज 10.82 प्रतिशत और बीजेपी के आर अशोक का वोट प्रतिशत 10.36 प्रतिशत रहा. डीके शिवकुमार जब मीडिया के सामने आए तो भावुक हो गए. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जेल में सोनिया गांधी मिलने आई थीं तो मैंने उनसे जीत का वादा किया था.”


दोपहर 2:30 बजे राहुल गांधी दिल्ली में मीडिया के सामने आए. 6 बार मीडिया से नमस्ते कहा और 2 मिनट का वक्त मांगा. फिर बोले, ”हमने नफरत से लड़ाई नहीं लड़ी. कर्नाटक ने दिखा दिया कि देश को मोहब्बत पसंद है.”


शाम सवा सात बजे बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बीजेपी हमें ताना मारती थी कि हम कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे. अब यह सच्चाई है कि बीजेपी दक्षिण भारत मुक्त हो चुकी है. राज्य की जनता ने फैसला किया और हमें 136 सीटें मिलीं. 36 साल बाद हमारी बड़ी जीत हुई है.


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result: 'BJP मुक्त दक्षिण भारत...', 10 साल बाद अपने दम पर कांग्रेस की हुई वापसी तो बोले खरगे, पीएम मोदी ने दी बधाई | बड़ी बातें