Karnataka Election Results 2023 Highlights: BJP की हार के बाद बसवराज बोम्मई ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

Karnataka Assembly Election 2023 Results Highlights: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को हुई. जिसमें कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है.

ABP Live Last Updated: 13 May 2023 09:54 PM
Karnataka Election Result: बसवराज बोम्मई ने दिया इस्तीफा

बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया गया है.

Karnataka Election Result: बसवराज बोम्मई राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए राजभवन पहुंचे.

Karnataka Election Result: जनता का जो निर्णय है उसे स्वीकार करना होता है- ठाकुर

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता के बीच में डबल इंजन की सरकार को वापस बनाने के लिए हमने प्रयास किए. 5 वर्षों में हमारी सरकार ने कर्नाटक में बहुत काम किया था लेकिन लोकतंत्र में जनता का जो निर्णय होता है उसे स्वीकार करना होता है. 

Karnataka Election Result: कार्यकर्ताओं ने सिद्धारामैया के लिए बजाई ज्यादा ताली

डीके शिवकुमार ने कहा कि कल शाम साढ़े पांच बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. डीके शिवकुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि एक व्यक्ति की नहीं पार्टी की पूजा करो. ये 40% कमीशन के खिलाफ, अल्पसंख्यकों को किसानों को दी जा रही परेशानी के खिलाफ जीत है. ये हमारी गारंटियों की जीत है. सिद्धारामैया के बोलने की जब बारी आई तो हॉल में मौजूद कार्यकर्ताओं ने डीके के मुकाबले ज्यादा ताली बजाई. 

Karnataka Election Result: अहंकार अधिक समय तक नहीं रहता- खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अहंकार अधिक समय तक नहीं रहता. यह एक लोकतंत्र है और हमें लोगों की बात सुननी होगी और उन लोगों के सामने सिर झुकाना होगा जो हमें सही रास्ता दिखाते हैं. यह किसी की जीत नहीं है, यह राज्य की जनता की जीत है. उन्होंने फैसला किया और चुना. इसलिए हमें 136 सीटें मिलीं.

Karnataka Election Result: बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये एक बड़ी जीत है. इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ. बीजेपी हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाएंगे. अब सच्चाई यह है कि यह 'बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत' है. 

Karnataka Election Result: जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं- नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है. मैं कर्नाटक के मेहनती कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों और हमारी दृष्टि में विश्वास दिखाने वाले लोगों के लिए धन्यवाद देता हूं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेगी और सक्रिय रूप से रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उनकी आवाज बुलंद करेगी.

Karnataka Election Result: कर्नाटक ने इतिहास रच दिया है- सुरजेवाला

कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक ने इतिहास रच दिया है. कर्नाटक ने न केवल कर्नाटक के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए लोकतंत्र के लिए एक नया जीवन दिखाया है. यह हर कन्नडिगा की जीत है. कर्नाटक ने लोकतंत्र बचाने का नया मंत्र दिया है. ये पूरे भारत में लोकतंत्र और संविधान को बचाने का एक मार्ग है. पीएम ने कहा 'कांग्रेस मुक्त भारत' लेकिन कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित किया कि 'बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत', लोगों ने मुहब्बत की दुकानें खोल लीं और नफरतों की दुकानें बंद कर दीं.

Karnataka Election Result: कांग्रेस दफ्तर में जश्न मनाया गया

कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस दफ्तर में जश्न मनाया गया. रणदीप सिंह सुरजेवाला कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.

Karnataka Election Result: कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक जारी

मल्लिकार्जुन खरगे के घर कांग्रेस नेताओं के अहम बैठक जारी है. सिद्दारमैया, डीके शिवकुमार, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला बैठक में शामिल है. सीएम पद को लेकर बैठक में चर्चा होने की जानकारी है. 7 बजे कांग्रेस नेताओं की पीसी होगी. कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.

Karnataka Election Result: कर्नाटक ने नफरत की सियासत को ठुकराया- अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कर्नाटक की आवाम को मुबारकबाद देता हूं. उन्होंने नफरत की सियासत को ठुकरा दिया और मोहब्बत की सियासत को अपनाया है. 

Karnataka Election Result: नीतीश कुमार ने कांग्रेस को दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

Karnataka Election Result: खरगे केपीसीसी कार्यालय पहुंचे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने खरगे को सम्मानित किया. कुछ देर में कांग्रेस नेता प्रेस से बातचीत करेंगे.

Karnataka Election Result: चुनाव नतीजों पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता चाहती है कि उनके जो मुद्दे हैं उन पर चर्चा हो और उन्हीं मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा गया है. जनता अब जागरुक बन गई है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो राजनीति लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है और जनता के मुद्दों की बात नहीं करती है, वह अब इस देश में नहीं चलेगी. हमने इसे हिमाचल और कर्नाटक में देखा. 

Karnataka Election Result: बोम्मई सरकार के कई मंत्रियों की हार

कांग्रेस के सीबी सुरेश बाबू ने राज्य के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार जेसी मधु स्वामी को चिक्कानायकनहल में मात दी है. कांग्रेस पार्टी के प्रदीप ईश्वर ने राज्य के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार डॉ के सुधाकर को चिक्कबल्लापुर में 10,642 मतों के अंतर से हराया है.

Karnataka Election Result: मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे हैं. कुछ ही देर में कांग्रेस नेता पीसी करेंगे.

Karnataka Election Result: बीजेपी उम्मीदवार ने जगदीश शेट्टार को हराया

हुबली-धारवाड़-सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के महेश तेंगिंकाई ने पूर्व सीएम और कांग्रेस के जगदीश शेट्टार को 34,289 मतों के अंतर से हराया है.

Karnataka Election Result: कर्नाटक की जनता को सैल्यूट करती हूं- ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अहंकार, दुर्व्यवहार, एजेंसी पॉलिटिक्स के खिलाफ लोगों ने वोट टू नो बीजेपी आह्वान किया. मैं कर्नाटक की जनता, मतदाताओं को सैल्यूट करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं. अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं यहां भी भाजपा को शिकस्त मिलेगी.

Karnataka Election Result: पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे.

Karnataka Election Result: कांग्रेस ने 103 सीटें जीती, 33 पर आगे

कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस ने 103 सीटों पर जीत हासिल की और 33 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 50 सीटों पर जीत हासिल की और 14 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने अब तक कुल वोट शेयर का 43.11% हासिल किया है.

Karnataka Election Result: मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार

कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मुख्यमंत्री के नाम पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा. हाईकमान अंतिम फैसला लेगा.

Karnataka Election Result: शाम 6 बजे कांग्रेस नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

बेंगलुरू में कर्नाटक कांग्रेस ऑफिस में शाम 6 बजे मल्लिकार्जुन खरगे, डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.


 

Karnataka Election Result: हमारा मकसद कर्नाटक में बीजेपी को हराना था- पवार

एनसीपी चीफ शरद पवार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा असली मकसद कर्नाटक में बीजेपी को हराना था. मैं पिछले आठ-दस दिनों से जनसभाओं में कह रहा हूं कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की हार होगी.

Karnataka Election Result: ये चुनाव परिणाम 2024 के लिए मील का पत्थर- केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ये एक स्पष्ट संदेश है, हम कर्नाटक के गरीब लोगों के साथ खड़े थे वे (बीजेपी) कर्नाटक के अमीरों के साथ थे. गरीबों ने इस चुनाव को जीत लिया. यह परिणाम 2024 के लिए मील का पत्थर है. बीजेपी जिस तरह की विभाजनकारी राजनीति करती है, वह हर बार सफल नहीं होने वाली है. 

Karnataka Election Result: चुनाव नतीजों पर क्या बोले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी को लगता है कि मतदाता उनके चेहरे को देखकर बीजेपी को वोट देंगे, यह गलत साबित हुआ है.

Karnataka Election Result: देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश की जनता का आभार जताया और कहा कि यह देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटक की जनता को दी गई गारंटी को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटक, जय कांग्रेस. 

Karnataka Election Result: कर्नाटक ने नतीजों पर क्या बोंली ममता बनर्जी?

कर्नाटक के चुनाव परिणामों पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति पराजित हुई है.

Karnataka Election Result: हार की जिम्मेदारी मेरी है- बोम्मई

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम जनता के निर्णय को स्वीकार करते हैं. हार की जिम्मेदारी मेरी है. हम विश्लेषण करेंगे कि हमसे कहां गलती हुई.

Karnataka Election Result: भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंगबली का गदा पड़ा- बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने बजरंग दल को बजरंगबली बनाया लेकिन बजरंगबली तो बजरंगबली हैं. बजरंगबली हमेशा सच्चाई, प्रेम और भाईचारे का साथ देते हैं. आज भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा पड़ा है. ये हार पीएम मोदी की हार है.


 

Karnataka Election Result: शिवकुमार ने जीतने के बाद अपना प्रमाण पत्र लिया

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के बाद अपना प्रमाण पत्र लिया है.





Karnataka Election Result: कर्नाटक के शिक्षा मंत्री चल रहे पीछे

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश तिप्तुर विधानसभा क्षेत्र से 17,652 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं.

Karnataka Election Result: कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ता देश भर में मना रहे जश्न

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी में आतिशबाजी की और जश्न मनाया. झारखंड के रांची में भी कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. 





Karnataka Election Result: कांग्रेस बंपर जीत की ओर अग्रसर

चुनाव आयोग के 3 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 101 सीटों पर पर आगे है और 36 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. बीजेपी 45 सीटों पर आगे और 17 सीटों पर जीत चुकी है.

Karnataka Election Result: ये पीएम मोदी की निर्णायक हार- जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि आज जो कांग्रेस की निर्णायक जीत है वह पीएम मोदी की निर्णायक हार है. प्रधानमंत्री के अलावा प्रचार में और किसी का चेहरा नहीं दिखा. नड्डा जी ने कहा कि अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो पीएम का आशीर्वाद नहीं मिलेगा. पीएम खुद डबल इंजन की बात करते रहे, जिसे जनता ने नकार दिया.

Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव नतीजों का ताजा अपडेट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में कांग्रेस 137 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 62 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस 21 सीटों पर आगे है.

Karnataka Election Result: कार्यकर्ताओं ने डीके शिवकुमार का जोरदार स्वागत किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनगर में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस राज्य में बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. 





Karnataka Election Result: हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में गरीब लोगों ने सांठगांठ वाले पूंजीपतियों को हरा दिया. हमने ये लड़ाई नफरत के सहारे नहीं लड़ी. सबसे पहले मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे नेताओं को बधाई देता हूं. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई. हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी. कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है. कर्नाटक में नफ़रत की बाज़ार बंद हुई है, मोहब्बत की दुकान खुली है.

Karnataka Election Result: मैं चाहता हूं कि सिद्धारमैया सीएम बने- यतींद्र

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे और कांग्रेस नेता यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा कि एक बेटे के रूप में मैं चाहता हूं कि वह (सिद्धारमैया) सीएम बने और एक नागरिक के रूप में भी मैं चाहता हूं कि वह सीएम बने क्योंकि इस जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है.

Karnataka Election Result: मुख्यमंत्री के नाम पर क्या बोले खरगे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. यहां (कर्नाटक) के विधायकों की बैठक होगी, (मुख्यमंत्री के नाम पर) सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा. हाईकमान अंतिम फैसला लेगा.
Karnataka Election Result: जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है. हमें आगे बहुत कुछ करना है. हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे.

कर्नाटक चुनाव परिणामों पर येदियुरप्पा की प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, "जनता के मताधिकार का सम्मान करते हैं. विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मंथन करेंगे कि कहां चूक हुई. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम किया है. जनता का धन्यवाद."

Karnataka Election Result: रात आठ बजे कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी

बेंगलुरू में आज रात आठ बजे कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है जिसमें कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 127 सीटों पर आगे चल रही है.

कर्नाटक की 5 करोड़ जनता को दिया कांग्रेस की जीत का श्रेय

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कर्नाटक में मिली जीत का श्रेय कर्नाटक के 5 करोड़ जनता को दिया. ABP न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि सीएम पद का फैसला कांग्रेस नेतृत्व तय करेगा. घोषणा पत्र में किए वादे पूरा करेगी कांग्रेस.

Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में चुनावी रुझानों का ताजा आंकड़ा

कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 126 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है और 60 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 20 सीटों पर आगे चल रही है. 

Karnataka Chunav 2023: कांग्रेस की सरकार बनने पर कौन होगा कर्नाटक CM?

कर्नाटक कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट सलीम अहमद ने ABP न्यूज़ पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद की रेस में बड़े कंटेनर हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक में माहौल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में क्यों हारे कई मंत्री? बीजेपी नेता ने खुद बताया

कर्नाटक से बीजेपी के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने ABP न्यूज़ पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "करप्शन का आरोप हम पर चिपक गया. इसलिए सरकार के कई मंत्री चुनाव हारे. हम समुचित जवाब नहीं दे सके. टिकट वितरण में दिक्कत हुई. गुजरात मॉडल अपनाया जाना चाहिए था, नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए."

Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में कांग्रेस ही किंग

अब तक कांग्रेस-129, बीजेपी-63 और जेडी(एस)-22 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 4 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है और 2 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.

Karnataka Chunav: जयराम रमेश बोले- सबसे पुरानी पार्टी जीत गई है, PM मोदी हार गए

चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस ने अब 129 सीटों पर बढ़त बना ली है. कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा, "सबसे पुरानी पार्टी जीत गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार गए." जयराम ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा था, जबकि बीजेपी ने ध्रुवीकरण को चुना.

दिग्विजय सिंह बोले- कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं है

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "अगर वे (भाजपा) करोड़ों रुपये खर्च करेंगे तो 'ऑपरेशन लोटस' हो सकता है, लेकिन कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं है. कर्नाटक में मजबूत कांग्रेसी हैं."

कर्नाटक कांग्रेस चीफ ने पार्टी नेताओं को दिया जीत का श्रेय

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, "मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है. मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था. मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था."

Karnataka Chunav 2023: चार निर्दलीय उम्मीदवार भी रुझानों में आगे

बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस के अलावा दो और राजनीतिक पार्टियों के एक-एक उम्मीदवार रुझानों में आगे चल रहे हैं. ये पार्टियां हैं- कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (KRPP), सर्वोदय कर्नाटक पार्टी (SKP). इसके अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत हासिल कर सकते हैं.

Karnataka Chunav 2023: क्या है ताजा रुझान, किस पार्टी को मिल रही कितनी सीटे

  • बीजेपी- 66

  • कांग्रेस- 128

  • जेडीएस- 22

  • अन्य- 6

Karnataka Chunav 2023: बीजेपी ने हार स्वीकारी, अब लोकसभा चुनाव पर नजर

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है. हमने अपनी हार स्वीकार की है. हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें."

Karnataka Election Results 2023 Live: सही साबित हुए एग्जिट पोल के नतीजे

कर्नाटक में एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित होते दिख रहे हैं. आठ अलग-अलग एग्जिट पोल एजेंसियों में से छह ने कांग्रेस की जीत का दावा किया था. इनके मुताबिक, कांग्रेस अपने दम पर या जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बना रही थी. ये दावे सही साबित होते दिख रहे हैं.

कर्नाटक में बीजेपी ने मान ली हार, CM बोम्मई बोले- लोकसभा चुनाव मे कमबैक करेंगे

बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में अपनी हार स्वीकर कर ली है. बोम्मई ने कहा, "आगे के चुनाव अच्छे करने की कोशिश करेंगे. पार्टी को रीऑर्गेनाइज करेंगे. लोकसभा चुनाव मे कमबैक करेंगे. हमें फाइनल नतीजों का इंतजार है और हम आगे के चुनाव अच्छे करने की कोशिश करेंगे."

Karnataka Live: 16 सीटों पर 1000 के कम के अंतर से आगे-पीछे चल रहे उम्मीदवार

  • बीजेपी 5 साटों पर आगे चल रही है जहां मार्जिन 1000 से कम है.

  • कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है जहां मार्जिन 1000 से कम है.

  • JDS 2 सीटों पर आगे चल रही है जहां मार्जिन 1000 से कम है.

  • निर्दलीय 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं जहां मार्जिन 1000 से कम है.

Karnataka Chunav 2023: कांग्रेस को बीजेपी से 7 फीसदी ज्यादा वोट मिले

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस 122 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी सिर्फ 71 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस 24 सीटों पर आगे है. वोट शेयर में भी कांग्रेस ही आगे है. कांग्रेस को बीजेपी से सात फीसदी ज्यादा वोट शेयर मिला है. 

Karnataka Election 2023: BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार बुरी तरह पिछड़े

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार बुरी तरह पिछड़ रहे हैं. इसपर कर्नाटक सरकार में मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण ने कहा, "जगदीश शेट्टार की हार शुरू से ही निश्चित थी. इस समय जनमत कांग्रेस के पक्ष में जाता देख बहुत हैरानी हो रही है. हमने कर्नाटक में अच्छा काम किया है. मतगणना जारी है, अभी कुछ भी कहना जल्दी होगा."

Karnataka Election Results: कर्नाटक में कांग्रेस की आंधी, दिल्ली से बेंगलुरू तक जश्न

कर्नाटक विजय का संदेश देने के लिए देशभर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालयों पर जश्न की तैयारी कर रही है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक जश्न मना रहे हैं.

Karnataka Chunav 2023: खुशी से गदगद हुए कांग्रेस नेता

कर्नाटक में कांग्रेस अपनी पार्टी की जीत को देखते नेता खुशी से गदगद हो गए हैं. अब इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, "बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत."

CM बघेल बोले- हिमालय से समुद्र तक कांग्रेस की सरकार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हिमाचल जीते अब कर्नाटक जीते, मतलब हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस की सरकार है. बीजेपी को एहसास हो गया था कि हम हारने वाले हैं. बीजेपी के लोग मोदी की जगह योगी योगी करने लगे बुलडोजर करने लगे. ये दिखाता है कि मोदी मैजिक ख़त्म हो गया है.  इस जीत के लिए सबको बधाई, कर्नाटक की जनता ने जो फैसला दिया है उससे ये स्पष्ट हो गया है कि बजरंगबली कांग्रेस के साथ हैं. बीजेपी से हमने बड़े राज्य छीने हैं." 

गहलोत ने पार्टी की जीत के लिए भारत जोड़ो यात्रा को दिया क्रेडिट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी."

Karnataka Chunav: कांग्रेस का आरोप- विधायकों की खरीद फरोख्त कर सकती है बीजेपी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा,  'अभी तक जो ख़बर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. बीजेपी का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें.' 

Karnataka Election Results: बीजेपी को रुझानों में बदलाव की उम्मीद

चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी शतक से भी काफी पीछे है. फिर भी बीजेपी को अभी रुझानों में बदलाव की उम्मीद है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, परिणाम कभी भी बदल सकते हैं, समीकरण कभी भी बदल सकते हैं.  

Karnataka Chunav 2023: निर्दलीय उम्मीदवार का पहला रिएक्शन

कर्नाटक के गौरीबिदनूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार केएच पुट्टस्वामी गौड़ा 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने ABP Live पर पहला रिएक्शन दिया. कांग्रेस के समर्थन के मुद्दे पर नरम रुख दिखाते हुए कहा परिणाम आने पर बात करेंगे.

Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में बीजेपी को अब भी बढ़त की उम्मीद

दिल्ली बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "अभी जो रुझान आ रहे हैं वो हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं. लेकिन जब कुछ और राउंड की गिनती हो जाएगी तब स्थिति स्पष्ट हो पाएगी."

Karnataka Election 2023: रीजनवाइज रुझानों में BJP को बड़ा झटका

कर्नाटक में इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका लगा है और उसके कई रीजन में जो प्रभुत्व था वो खत्म होता दिख रहा है. कर्नाटक के कौन से रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Karnataka Results 2023: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सभी 224 सीटों के रुझान आए

  • कांग्रेस- 119

  • बीजेपी- 72

  • जेडीएस- 25

  • अन्य- 8

Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में क्या अब फिर बदलेगी तस्वीर?

कर्नाटक में सभी सीटों पर रुझान आ चुका है. रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है लेकिन अभी इसे फाइनल नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि कर्नाटक में 50 ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी में वोटों का अंतर 1 हजार से कम का है. अगर कांग्रेस की सीट घटती है तो उसे सरकार बनाने के लिए जेडीएस के साथ की जरूरत पड़ सकती है.

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को 'ऑपरेशन लोटस' का डर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने ABP न्यूज़ से कहा, "हमने एहतियातन हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है. बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है. जिसने 40 परसेंट करप्शन किया है उसे जेल भेजेंगे. राहुल गांधी के डिस्क्वालिफ़िकेशन का मुद्दा निर्णायक मुद्दा रहा."

चुनाव आयोग नें 224 में से 223 सीटों के रुझान जारी किए

चुनाव आयोग के रुझानों में भी कांग्रेस को बहुमत को हासिल हो गया है. बीजेपी के साथ जेडीएस को भी झटका लगा है. 


• कांग्रेस- 115 सीट, 43.1 फीसदी वोट
• बीजेपी- 73 सीट, 36.2 फीसदी वोट
• जेडीएस- 30 सीट, 12.8 फीसदी वोट
• अन्य- 5 सीट

Karnataka LIVE Results: कर्नाटक में 6 मंत्री रुझानों में पीछे, शिवकुमार, सिद्दारमैया आगे

कर्नाटक में छह मंत्री पीछे चल रहे हैं. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने 15,098 वोटों की स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली है. विपक्षी नेता सिद्दारमैया ने 1224 मतों की बढ़त बना ली है. सोमन्ना, जो चामराजनगर सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस उम्मीदवार पुत्तरंगा शेट्टी से 9,000 मतों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार बी.आर. यावगल नवलगुंड सीट पर 544 मतों से आगे चल रहे हैं. 

Karnataka Election Results 2023: पायलट बोले- 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पूरा बहुमत हमारे साथ है. लोगों ने हमें मौका दिया है. तमाम तरह के दुष्प्रचार हुए लेकिन हमने नारा दिया उसे जनता ने स्वीकार किया. 40 परसेंट की कमीशन की सरकार के मुद्दे जो हमने उठाए थे उसे जनता ने स्वीकार किया है और हमपर जनता ने भरोसा जताया है. कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हम जीत रहे हैं. 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा है. तमाम दुष्प्रचार हुआ लेकिन हम मुद्दों पर अड़े थे और इसीलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है."

Karnataka Election Results 2023: संजय राउत का बीजेपी पर बड़ा हमला

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, "बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है. कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है. जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया. ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है."

कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक कराया

कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना सकती है. ऐसे में पार्टी ने अपने विधायकों को टूटने से बचाने की तैयारी कर ली है. सूत्रों से जानकारी मिली है, कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है. 

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में कौन होगा कांग्रेस का मुख्यमंत्री? पार्टी नेता ने कही ये बात

कांग्रेस नेता के रहमान ख़ान ने कहा, "अगला सीएम वही होगा जिसे विधायक चुनेंगे. MLA ही तय करेंगे, अगला सीएम कौन. कर्नाटक नार्थ इंडिया नहीं है. यहां आप कम्युनल कार्ड नहीं खेल सकते. बजरंग बली का मुद्दा उल्टा पड़ गया होगा, कोई इम्पोर्टेंस नहीं दिया. मुस्लिम रिजर्वेशन पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा. सुप्रीम कोर्ट के दायरे में है."

Karnataka Elections 2023: चुनाव आयोग के मुताबिक 209 सीटों पर रुझान आए

  • कांग्रेस- 110

  • बीजेपी- 71

  • जेडीएस- 23

  • अन्य- 5

Karnataka Chunav 2023: कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल, जश्न मना रहे समर्थक

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है, सरकार बनाते दिख रही है. पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया. वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस के समर्थक माउंट कार्मेल कॉलेज जश्न मना रहे हैं. AICC मुख्यालय के बाहर भी कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं.


Karnataka Election 2023: जीत देखते ही एक्टिव हुई कांग्रेस

कर्नाटक में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. ऐसे में कांग्रेस नेता DK शिवकुमार विधायकों से एक एक कर फोन पर संपर्क में हैं. कांग्रेस के विधायक दल की बैठक कल होगी. वहीं बीजेपी नेता जेडीएस नेतृत्व के संपर्क में लगातार बने हुए हैं.

Karnataka Election 2023: वोट शेयर में कांग्रेस काफी आगे, बीजेपी की हार तय!

विधानसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में अब तक का सर्वाधिक 73.19% मतदान हुआ, जिसमें चिक्काबल्लापुर जिले में सबसे अधिक 85.56% मतदान हुआ था. कांग्रेस को सबसे ज्यादा 43 फीसदी वोट शेयर मिला है वहीं बीजेपी को अब तक 36 फीसदी ही मिला है.

Karnataka Chunav 2023: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी सीट पर आगे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई राज्य के हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. बसवराज बोम्मई 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान हैं, जबकि जनता दल (सेक्युलर) के शशिधर येलीगर तीसरे स्थान पर हैं.

Karnataka Election 2023: कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस का पास बहुमत

रुझानों की मानें तो कांग्रेस 113 सीटों पर आगे है. बीजेपी 83 सीटों पर आगे चल रही है जबकि JDS 24 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Elections 2023: चुनाव आयोग ने 170 सीटों के रुझान जारी किए

  • कांग्रेस- 85 सीट, 43.8 फीसदी वोट

  • बीजेपी- 62 सीट, 37 फीसदी वोट

  • जेडीएस-18 सीट, 11.2 फीसदी वोट

  • अन्य- 5 सीट

Karnataka Election LIVE Results: कांग्रेस की बढ़त जारी, बीजेपी पीछे

चुनाव आयोग के ताजा नतीजों के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस 82 और बीजेपी 52 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस 16 सीटों पर आगे चल रही है. कनकपुरा से डी शिवकुमार करीब 5700 वोट से आगे चल रहे हैं.

Karnataka Elections 2023: कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार पीछे

कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़-मध्य सीट से पीछे चल रहे हैं, वहीं राज्य के मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण मालेश्वरम से आगे चल रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस-74, बीजेपी-45 और जेडी(एस)-16 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Elections 2023: रुझानों में अब तक वोट शेयर

  • कांग्रेस - 45.36%

  • बीजेपी-  38.19%

  • जेडीएस- 8.66%

Karnataka Chunav 2023: कांग्रेस चीफ खरगे के बेटे आगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे चित्तपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, बीजेपी बहुत पीछे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों की मानें तो कांग्रेस बहुमत पार कर चुकी है. बीजेपी बहुत पीछे है. बीजेपी- 68, कांग्रेस- 137, जेडीएस- 17, अन्य- 2.

Karnataka Chunav 2023: चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस आगे

चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस 44 और बीजेपी 23 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस 7 सीटों पर आगे चल रही है.

Karnataka Chunav: बजरंगबली का आर्शीवाद लेने मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं, उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिमला में अभी हनुमान मंदिर पहुंचीं. वहां पूजा अर्चना की. बता दें, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली को लेकर काफी बयानबाजी हुई थी.

Karnataka Chunav: बीजेपी नेता का बड़ा दावा- JDS और कांग्रेस ने मिलाया हाथ

बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, 'अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी. 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है. हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं.'

Karnataka Election Results LIVE: वोट परसेंटेज में कौन सी पार्टी आगे?

अब बात करते हैं वोट परसेंटेंज की. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, अब तक की काउंटिंग में कांग्रेस को 46 फीसदी वोट मिला है वहीं बीजेपी 39 फीसदी वोट मिला है.

Karnataka Election Results: सभी सीटों पर आए रुझान, बीजेपी का भी शतक

कर्नाटक में सभी सीटों पर रुझान आ गए हैं हालांकि अभी किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने शतक लगा दिया है. बीजेपी- 104, कांग्रेस- 104, जेडीएस- 16.

Karnataka Election Results LIVE: रुझानों में कांग्रेस की सेंचुरी, बीजेपी पीछे

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है. रुझानों के अनुसार, कांग्रेस की सेंचुरी हो गई है. बीजेपी का आंकड़ा 100 से नीटे है. अन्य का खाता भी नहीं खुला है.



  • बीजेपी- 90

  • कांग्रेस- 112

  • जेडीएस- 19

  • अन्य- 0

Karnataka Election Results LIVE: चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे चल रही है. मत प्रतिशत में बीजेपी कांग्रेस से आगे है. दो सीटों के रुझान में बीजेपी को 51 फीसधी तो कांग्रेस को 44.1 फीसदी मत.

Karnataka Results 2023: चुनाव रुझानों के बीच कर्नाटक कांग्रेस का बयान

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हम 130 सीटों को पार करेंगे और कर्नाटक में एक स्थिर सरकार बनाएंगे. कर्नाटक के लोग कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, वे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं.'

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में हर पल बदल रही तस्वीर

शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच गजब का मुकाबला देखने को मिल रहा है. हर पल तस्वीर बदल रही है. पहले रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिला हालांकि अब कांग्रेस का आंकड़ा लुढ़क गया है. वहीं बीजेपी काफी पीछे है.

Karnataka Elections 2023: रुझानों में अब बीजेपी की सेंचुरी

कर्नाटक में रुझानों की तस्वीर फिर बदल गई है. अब तस्वीर बिल्कुल विपरीत है. रुझानों में बीजेपी ने सेंचुरी लगा दी है. कांग्रेस का आंकड़ा 100 के नीचे आ गया है.

Karnataka Election LIVE 2023: रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत

कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा की सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 80 सीटों पर आगे है.

Karnataka Election LIVE 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की सेंचुरी

कर्नाटक की 224 विधानसभा की सीटों में से करीब 200 सीटों पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी काफी पीछे है. जेडीएस 12 सीटों पर आगे है और अन्य 5 सीटों से आगे है.

Karnataka Election LIVE 2023: कर्नाटक रुझानों में अब कांग्रेस आगे, बीजेपी पीछे

कर्नाटक रुझानों में कांग्रेस एक बार फिर निकल गई है. कांग्रेस 71 सीटों पर आगे है. बीजेपी 68 सीटों पर आगे है. वहीं जेडीएस भी 10 सीटों पर आगे है. ये आंकड़े हर पल तेजी से बदल रहे हैं.

Karnataka Election LIVE 2023: कर्नाटक रुझानों में बीजेपी आगे, कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर

कर्नाटक के शुरुआती रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला चल रहा है. कभी बीजेपी आगे तो कभी कांग्रेस आगे हो रही है. 100 से ज्यादा सीटों पर रुझान आ चुका है.



  • बीजेपी- 51

  • कांग्रेस- 57

  • जेडीएस- 8

  • अन्य- 4

Karnataka Election LIVE 2023: शुरुआती रुझानों में कौन आगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हुई. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 



  • बीजेपी- 32

  • कांग्रेस- 32

  • जेडीएस- 7

  • अन्य- 4

Karnataka Election LIVE Results: 50 से ज्यादा सीटों पर आए रुझान

शुरुआती रुझान के आंकड़े बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. 50 से ज्यादा सीटों पर रुझान आ गए हैं.



  • बीजेपी- 25

  • कांग्रेस- 30

  • जेडीएस- 6

  • अन्य- 4

Karnataka LIVE Results: 28 सीटों पर आए रुझान

  • बीजेपी- 10

  • कांग्रेस- 10

  • जेडीएस- 4

  • अन्य- 4

Karnataka Election LIVE Results: रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस की कड़ी टक्कर

कर्नाटक चुनाव नतीजों के रुझान आने लगे है. पहले दो मिनट के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस ने 6-6 सीट पर बढ़त बना ली है.

Karnataka Election Results LIVE: कर्नाटक चुनाव के रुझान आना शुरू

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहला रुझान आ गया है. पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है.

Karnataka Results LIVE: कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने पर भरोसा

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, 'हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम अपनी सरकार बनाएंगे. हम आश्वस्त हैं और सभी सर्वेक्षणों ने भी कहा है कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है.'

Karnataka Election LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस समर्थकों ने जीत के लिए किया हवन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों से पहले कांग्रेस समर्थकों ने पार्टी की जीत के लिए हवन किया. मतगणना से पहले दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है. कर्नाटक में कांग्रेस को सरकार बनाने की उम्मीद है. तमाम एग्जिट पोल के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 

Karnataka Chunav 2023: जेडीएस चीफ कुमारस्वामी बोले- मेरी कोई भूमिका नहीं, मेरी कोई मांग नहीं

कर्नाटक में त्रिशुंक विधानसभा की उम्मीद है जिसमें JDS किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. इस कयास को लेकर JDS चीफ एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "अगले 2-3 घंटों का इंतजार कीजिए. अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. एग्जिट पोल के हिसाब से हमें 30-32 सीटें मिलने जा रही है लेकिन अगले 2 से 3 घंटों का इंतजार करने की जरुरत है. मेरी कोई मांग नहीं है, मेरी पार्टी छोटी है, मैं कोई मांग कैसे कर सकता हूं."

Karnataka Election Results 2023: CM बसवराज बोम्मई के घर के बाहर पुख्ता सुरक्षा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों के मद्देनजर हुबली में राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव नतीजों का पहला रुझान ठीक 8 बजे आएगा.

Karnataka Election Results LIVE: चुनाव नतीजों से पहले क्या बोले बीजेपी नेता

बीजेपी नेता एस प्रकाश ने कहा, 'कर्नाटक के लोग भाजपा को पूर्ण बहुमत देने जा रहे हैं. लोग डबल इंजन की सरकार लाना चाहते हैं. जेडीएस के नेता दिवास्वप्न देख रहे हैं कि कर्नाटर में उनकी सरकार बनेगी.'

Karnataka LIVE Results: कर्नाटक की VIP सीट

कर्नाटक विधानसभा की VIP सीट- शिगगांव, वरुणा, कनकपुरा, चन्नापटना, हुबली धारवाड़ सेंट्रल, चित्तपुर, शिकारीपुरिया, तीर्थहल्ली, चिकमंगलूर, शिवमोगा. इन सीटों से वीआईपी उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Karnataka Elections: नतीजों से पहले कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना

कर्नाटक कांग्रेस नेता सलीम अहमद ने कहा, 'कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है. हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे. हमने जो वायदे किए हैं उन्हें पहली ही कैबिनेट में पूरा करेंगे. लोग बदलाव चाहते थे, नौजवान से किसान सब परेशान थे. पिछले पांच सालों में निकम्मी सरकार ने कुछ नहीं किया. ये भ्रष्टाचारी सरकार थी.'

Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के इतिहास पर एक नजर

कर्नाटक 1956 में राज्य बना था, तब इसे मैसूर नाम से जाना जाता था. 1973 में इसका नाम कर्नाटक रखा गया. पहली विधानसभा 1952 में बनी. 7वीं विधानसभा 1983 में अस्तित्व में आई. तब बीजेपी ने राज्य की 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 18 सीट जीती थीं. 2004 चुनाव तक बीजेपी ने यहां पैर जमा लिए. तब पार्टी ने 224 में से 71 सीटें जीतीं तो लोकसभा में 18 सीट पर जीत हासिल की.

Karnataka Chunav: 2018 कर्नाटक चुनाव में किसे मिली थी कितनी सीटें?

साल 2018 में अहम मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस, विपक्षी बीजेपी और बसपा के साथ गठबंधन के साथ लड़ रही जेडीएस के बीच रहा था. बीजेपी ने 223 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें 104 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने 221 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसके 78 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. जेडीएस ने 200 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. 18.36 फीसद वोट मिले थे. 

Karnataka Results 2023: कर्नाटक में कितना हुआ मतदान, क्या हैं मायने

कर्नाटक में इस बार रिकॉर्ड मतदान (73.19 फीसदी) हुआ है. यह आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी किया है. 2018 चुनाव की तुलना में यह करीब एक फीसदी ज्यादा है. बेंगलुरु ग्रामीण में 85% और ओल्ड मैसूर में 84% वोटिंग हुई. चुनावी विश्लेषक अमिताभ तिवारी के मुताबिक मतदान प्रतिशत जब भी बढ़ता है तो इसका असर सत्ताधारी दल पर सबसे अधिक पड़ता है.

Karnataka Result: कर्नाटक का रिजल्ट आने से पहले जानिए 8 एग्जिट पोल के नतीजे-

  1. एबीपी न्यूज-सीवोटर: कांग्रेस 100-112, बीजेपी 83-95, जेडीएस 21-29, अन्य 2-6 सीटें

  2. इंडिया टुडे-एक्सिस: कांग्रेस 122-140, बीजेपी 62-80, जेडीएस 20-25, अन्य 0-3 सीटें 

  3. टाइम्स नाउ-ईटीजी: कांग्रेस 106-120, बीजेपी 78-92, जेडीएस 20-26, अन्य 2-4 सीटें

  4. टीवी9-पोलस्ट्रैट: कांग्रेस 99-109, बीजेपी 88-98, जेडीएस 21-26, अन्य 0-4 सीटें 

  5. रिपब्लिक टीवी-पीमार्ग: कांग्रेस 94-108, बीजेपी 85-100, जेडीएस 24-32, अन्य 2-6 सीटें 

  6. जी न्यूज-मैट्राइज: कांग्रेस 103-118, बीजेपी 79-94, जेडीएस 25-33, अन्य 2-5 सीटें 

  7. न्यूजनेशन-सीजीएस: कांग्रेस 86, बीजेपी 114, जेडीएस 21, अन्य 3 सीटें 

  8. टुडेज-चाणक्य: कांग्रेस 109-131, बीजेपी 81-103, जेडीएस 5-9, अन्य 0-3 सीटें

Karnataka Election Result: नतीजों से पहले डीके शिवकुमार ने क्या बोले

कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले पार्टी की बैठक के बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, 'हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. अभी नतीजों का इंतजार कीजिए.'

Karnataka Election 2023: आज आएंगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इस बार 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं.

बैकग्राउंड

Karnataka Vidhan Sabha Chunav 2023 Results, Vote Counting Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला रहा. अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है. कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है.


मतगणना के लिए राज्य भर में 36 सेंटर्स बनाए गए हैं. राज्य के भावी राजनीतिक परिदृश्य की तस्वीर दोपहर तक साफ होगी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य भर में, विशेषकर मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.


क्या कर रहा इशारा पोल ऑफ पोल्स का औसत?


10 मई को हुई वोटिंग के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए एग्जिट पोल में अधिकांश में कांग्रेस को बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है. इन एग्जिट पोल पर गौर किया जाए तो 10 में से आठ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. तो वहीं दो एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं.


पोल ऑफ पोल्स औसत के मुताबिक, कांग्रेस को 109, बीजेपी को 91 और जेडीएस को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं 4 एग्जिट पोल कांग्रेस को पूरी तरह से खुद के दम पर बहुमत मिलता दिखा रहे है. एग्जिट पोल में जेडीएस को जितनी सीट मिलती दिख रही हैं उस हिसाब से दक्षिण में बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले इस राज्य में त्रिशुंक विधानसभा से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.


इस राज्य की 224 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत में आने के लिए 113 सीट पर जीत जरूरी है. दरअसल कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई को खत्म होने जा रहा है. इस वजह यहां इस तारीख से पहले नई सरकार बननी है. 


साल 2018 की तुलना में बढ़ा मतदान का प्रतिशत


कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 73.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन अधिकारियों ने गुरुवार (11 मई) को अंतिम आंकड़े साझा करते हुआ इसे रिकॉर्ड मतदान करार दिया. दरअसल राज्य में 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार 10 मई को वोट डाले गए थे. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) ने कहा, “कर्नाटक ने अपने लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अंतिम मतदान 73.19 प्रतिशत दर्ज किया गया.”


निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार (10 मई) रात कहा था, “कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और 58,545 मतदान केंद्रों में से किसी में भी पुनर्मतदान के संकेत नहीं मिले हैं.” कर्नाटक ने 2018 के विधानसभा चुनावों में 72.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. उस चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा बनी थी, जिसमें बीजेपी 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से थोड़ी दूर रह गई थी.


कुल 2,615 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे


कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2,615 उम्मीदवारों मैदान में थे. उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक उम्मीदवार अन्य लिंग से हैं. कुल 5,31,33,054 मतदाताओं ने यहां 10 मई को विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की किस्मत की हार -जीत का फैसला ईवीएम में दर्ज किया था.


शनिवार 13 मई को इसी का खुलासा होना जा रहा है. इन मतदाताओं में 2,67,28,053 पुरुष तो 2,64,00,074 महिला मतदाता शामिल रहे. इसमें 11,71,558 युवा मतदाता थे तो 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के  रहे. 


बीजेपी और कांग्रेस के बीच है मुकाबला


कर्नाटक में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रहा है. वहीं इस राज्य की इकलौती बड़ी पार्टी शुमार जेडी(एस) के किंगमेकर बनकर उभरने के आसार हैं. इस राज्य में हर 5 साल में सत्ता में बदलने की परंपरा है. यही वजह रही कि बीजेपी की सत्ता कायम रखने के लिए यहां पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा कद्दावार नेताओं ने कई रैलियां की. पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ दर्जन जनसभाएं की हैं.


वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. कांग्रेस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पार्टी अध्यक्ष खरगे ने प्रचार की कमान संभाली. यहां राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार और जद (एस) के एच डी कुमारस्वामी सहित कई अन्य बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.


राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य की सत्ता में क्रमिक बदलाव की 38 साल पुरानी परंपरा तोड़ने की उम्मीद में है. इसके लिए पार्टी मोदी असर पर भरोसा जता रही है. वहीं कांग्रेस भी इस चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है ताकि वह इसका इस्तेमाल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए कर सके. यहां ये भी देखा जाना है कि त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में क्या सरकार बनाने की चाबी पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस के पास होगी?


कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा था कि एग्जिट पोल, आखिरकार, एग्जिट पोल हैं. हमारे जमीनी सूत्रों से मुझे जो जानकारी मिली है, उससे यह 100 प्रतिशत स्पष्ट है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने जा रहे हैं. बाकी, असली नतीजा तो 13 मई को ही पता चलेगा. तो चलिए इंतजार करते हैं नतीजे वाले दिन का. 


कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ‘‘मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. मुझे 141 सीटों पर भरोसा है. हमारे नमूने का आकार काफी बड़ा है. एग्जिट पोल के नमूने का आकार छोटा है. कांग्रेस के पक्ष में बड़ी लहर है.’’

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.