Karnataka New CM: कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) ने 10 साल बाद अपने दम पर सत्ता में वापसी करते हुए बीजेपी को उसके कब्जे वाले एकमात्र दक्षिणी राज्य से बाहर कर दिया है. शनिवार (13 मई) को जारी किए गए चुनाव नतीजों में कांग्रेस ने 136 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी (BJP) 65 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. इसी के साथ कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए राज्य में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन के रिवाज को कायम रखा है. इस बीच अब कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
कर्नाटक में कांग्रेस के पास पूर्व सीएम सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार, के रूप में दो बड़े चेहरे हैं. चुनाव नतीजों के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ नेताओं की बैठक हुई. इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया. इस दौरान सिद्धारमैया की बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि सीएम की रेस में वो सबसे आगे हैं. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने भी यही संकेत दिया है.
पूर्व सीएम के लिए ज्यादा तालियां बजाईं
नतीजों को बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान जब सिद्धारमैया के बोलने की जब बारी आई तो हॉल में मौजूद कार्यकर्ताओं ने डीके शिवकुमार के मुकाबले पूर्व सीएम के लिए ज्यादा तालियां बजाईं. रविवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. जिसमें सिद्धारमैया का नाम फाइनल हो सकता है. उनके संबोधन से भी यही संकेत मिला है.
"पहली कैबिनेट में पांचों वादों पर मुहर लगाएंगे"
सिद्धारमैया ने कहा कि हम पहली कैबिनेट में पांचों वादों पर मुहर लगाएंगे. ये अवसर हमारे लिए मौज-मस्ती करने का नहीं है, बल्कि ये हमारे लिए काम करने और घोषणा पत्र की 5 गारंटियों और वादों को पूरा करने का है. ये भी बता दें कि, कर्नाटक में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के अलग-अलग गुट हैं, हालांकि चुनाव के दौरान कांग्रेस दोनों नेताओं को एक साथ लाने में कामयाब रही.
सीएम के नाम पर मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अब कर्नाटक के विधायकों की बैठक होगी, मुख्यमंत्री के नाम पर सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा. अंतिम फैसला हाईकमान लेगा.
ये भी पढ़ें-