Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के शनिवार (13 मई) को जारी नतीजों ने कांग्रेस के लिए आए जनादेश ने इतिहास रच दिया. वहीं यहां सोराब विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला भी काफी रोचक रहा. दरअसल यहां एक ही परिवार के दो लोग मैदान में दो विरोधी पार्टियों की तरफ से मैदान में थे. सोराब विधानसभा क्षेत्र का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री एस. बंगारप्पा के दो बेटों के बीच हुआ. इसमें छोटे बेटे कांग्रेस के उम्मीदवार एस. मधु बंगारप्पा ने बड़े भाई बीजेपी के उम्मीदवार एस. कुमार बंगारप्पा को रिकॉर्ड मतों से हराया.


बडे भाई को 44,262 से हराया


सोराब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार एस. मधु बंगारप्पा ने शनिवार को अपने बड़े भाई और बीजेपी बीजेपी उम्मीदवार को 44,262 मतों के अंतर से हरा दिया. मधु बंगारप्पा को 98,912 मत मिले. वही उनके बड़े भाई और बीजेपी के निवर्तमान विधायक एस. कुमार बंगारप्पा को 54,650 मत हासिल हुए. यहां जेडीएस के उम्मीदवार बी. चंद्रे गौड़ा 6,477 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. दरअसल कुमार बंगारप्पा ने 2018 के विधानसभा चुनावों में 13,286 मतों के अंतर से सीट जीती थी. उन्होंने मधु बंगारप्पा को हराया था, जिन्होंने बाद में जेडीएस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.


राज्य में कांग्रेस की शानदार जीत


दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है. 224 सीटों मे से 135 सीट उसके खाते में गई हैं. वहीं बीजेपी को केवल 65 सीट पर ही संतोष करना पड़ा. जेडीएस को 19 सीटों ही मिली तो वहीं दो सीटें यहां निर्दलीय उम्मीदवारों को गईं. केआरपीपी को एक सीट मिली. वहीं सर्वोदय कर्नाटक पक्ष को भी एक ही सीट मिली है.


इस जीत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह एक बड़ी जीत है. इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. बीजेपी हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाएंगे. अब सच्चाई यह है कि यह 'बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत' है.


वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, " बीजेपी कर्नाटक की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है. मैं कर्नाटक बीजेपी के मेहनती कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों और हमारी दृष्टि में विश्वास दिखाने वाले लोगों के लिए धन्यवाद देता हूं. PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेगी और सक्रिय रूप से रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उनकी आवाज बुलंद करेगी." 


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक के नतीजों पर अमित शाह का पहला बयान, क्या कुछ बोले?