Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में बीजेपी का यूं नहीं हुआ बुरा हाल, इतनी सीटों पर रही थर्ड नंबर की पार्टी
Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस बीजेपी को बुरी तरह मात देकर सरकार बनाने जा रही है. राज्य में कई सीटें ऐसी रही हैं जहां पर ये दोनों ही पार्टियां तीसरे नंबर पर रही हैं.
Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी अब राज्य में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. गुरुवार (18 मई) को शपथ ग्रहण समारोह होना है. 224 सीटों वाले राज्य कर्नाटक में कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ भारी बहुमत हासिल किया. वहीं, बीजेपी की बुरी हार हुई और उसे सिर्फ 66 सीटें ही मिल पाईं.
राज्य में कई सीटें ऐसी रही हैं जहां पर बीजेपी का बहुत बुरा हाल देखने को मिला. 48 सीटें ऐसी रही हैं जहां पर बीजेपी या तो तीसरे नंबर पर रही या उससे भी नीचे की पोजिशन हासिल की. वहीं, कांग्रेस के साथ ऐसा 22 सीटों पर हुआ है. आइए जानते हैं उन सीटों के बारे में, कहां पर बीजेपी और कांग्रेस नंबर तीन या उससे भी नीचे रहीं.
अफजल पुर सीट
यहां पर बीजेपी नंबर तीन पर रही है. इस सीट से कांग्रेस के एमवाई पाटिल ने 55868 वोट हासिल करके जीत का झंडा फहराया है और दूसरे नंबर एक निर्दलीय उम्मीदवार नितिन वेंकय्या गुट्टेदार रहे हैं.
अर्कलगुड सीट
यहां पर बीजेपी चौथे नंबर रही है और कांग्रेस तीसरे नंबर पर. इस सीट से जेडीएस प्रत्याशी ए मंजू ने जीत हासिल की है. उन्हें 74643 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर एक निर्दलीय उम्मीदवार एमटी कृष्णगौड़ा रहे.
अर्सिकेरे सीट
इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर रही. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार केएम शिवलिंग गौड़ा ने जीत हासिल की है. उन्हें 98375 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर जेडीएस के उम्मीदवार एनआर संतोष रहे हैं उन्हें 78198 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीद जीवीटी बसवराजा को सिर्फ 6538 वोट मिले.
बंगरापेट सीट
इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर रही. यहां से भी कांग्रेस उम्मीदवार एसएन नारायणस्वामी केएम ने जीत हासिल की है. उन्हें 77292 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर रहने वाले जेडीएस उम्मीदवार एम मल्लेश बाबू को 72581 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार एम नारायणस्वामी को सिर्फ 8972 वोट मिल सके.
बेल्लारी सिटी
इस विधानसभा सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर रही है. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार नारा भारत रेड्डी ने जीत हासिल की है. उन्हें 86440 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के उम्मीदवार गली लक्ष्मी अरुणा रहे, जिन्हें 48577 वोट मिले.
भद्रावती सीट
यहां भी बीजेपी तीसरे नंबर रही है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बीके संगमेश्वरा ने जीत हासिल की है. उन्हें 66208 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर जेडीएस के उम्मीदवार शारदा अप्पाजी रहे जिन्हें 63503 वोट मिले.
बीदर सीट
कर्नाटक की बीदर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी रही. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार रहीम खान ने जीत हासिल की है. उन्हें 69165 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली जेडीएस के उम्मीदवार सूर्यकांत नगमरपल्ली को 58385 वोट मिले.
छल्लाकेरे सीट
इस सीट पर बीजेपी चौथे नंबर की पार्टी रही है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार टी रघुमूर्ति जीते हैं. उन्हें 67952 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर जेडीएस उम्मीदवार रवीश कुमार एम को 51502 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार केटी कुमारस्वामी को 29148 वोट मिले.
चामुंडेश्वरी सीट
इस निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी नंबर तीन की पार्टी रही. यहां से जेडीएस उम्मीदवार जीटी देवगौड़ा ने जीत हासिल की और उन्हें 104873 वोट हासिल किए. वहीं, दूसरे नंबर रहने वाली कांग्रेस के प्रत्याशी एस सिद्दागौड़ा को 79373 वोट मिले.
चन्नागिरी सीट
इस सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर रही. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार बसवराजू वी शिवगंगा ने 78263 वोट पाकर जीत हासिल की. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मदल मल्लिकार्जुन दूसरे नंबर रहे जिन्हें 61828 वोट मिले.
चिंतामणि सीट
यहां भी बीजेपी तीसरे नंबर रही. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. एमसी सुधाकर ने जीत हासिल की है. उन्हें 97324 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर रहने वाली जेडीएस उम्मीदवार जेके कृष्णा रेड्डी को 68272 वोट मिले.
देवनहल्ली सीट
इस निर्वाचन क्षेत्र में भी बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार केएच मुनियप्पा ने जीत दर्ज की है. उन्हें 73058 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली जेडीएस उम्मीदवार निसर्गा नारायणस्वामी को 68427 वोट मिले हैं.
गंगावटी सीट
इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. यहां से कल्याण राज्य प्रगति पक्ष उम्मीदवार जी जनार्दन रेड्डी ने जीत हासिल की है. उन्हें 66213 वोट मिले. वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस के उम्मीदवार इकबाल अंसारी को 57947 वोट मिले.
गौरीबिदानुर
ये वो सीट है जहां पर बीजेपी चौथे नंबर की पार्टी बन गई. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार एन एच शिवशंकर रेड्डी ने जीत हासिल की है. उन्हें 46551 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. केंपराजू के रहे, जिन्हें 24202 वोट मिले. वहीं, तीसरे नंबर रहे जेडीएस उम्मीदवार 11125 वोट मिले.
गुरमित्कल सीट
इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. यहां से जेडीएस उम्मीदवार शरना गौड़ा ने जीत हासिल की और उन्हें 72297 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर रहने वाली कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बाबूराव चिंचनसूर को 69718 वोट मिले.
हगरीबोम्मनहल्ली सीट
इस सीट से जेडीएस उम्मीदवार नेमरजनाइक ने जीत हासिल की है. उन्हें 84023 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर रहने वाली कांग्रेस उम्मीदवार को 72679 वोट मिले. यहां भी बीजेपी तीसरे नंबर रही है.
हनूर सीट
कर्नाटक की हनूर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर रही. यहां से जेडीएस के उम्मीदवार एमआर मंजूनाथ ने जीत हासिल की है. उन्हें 75632 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार आर नरेंद्र को 57978 वोट मिले.
होलेनरसीपुर सीट
इस सीट पर पर कांग्रेस और जेडीएस की टक्कर देखने को मिली. इसमें जेडीएस के उम्मीदवार एचडी रेवन्ना ने जीत हासिल की. उन्हें 88103 वोट मिले जबकि, कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस एम पटेल को 84951 वोट मिले. वहीं, तीसरे नंबर पर रहने वाली बीजेपी उम्मीदवार जी देवराजगौड़ा को सिर्फ 4850 वोट हासिल हुए.
हुन्सुर सीट
इस सीट पर जेडीएस और कांग्रेस की टक्कर देखने को मिली है. यहां से जेडीएस ने जीत हासिल की है और उसके उम्मीदवार जीडी हरीश गौड़ा को 94666 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी एचपी मंजूनाथ को 92254 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर रहने वाली बीजेपी उम्मीदवार देवरहल्ली को सिर्फ 6258 वोट मिले.
जेवरगी सीट
इस सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर रही. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह ने जीत हासिल की है. उन्हें 70810 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली जेडीएस के उम्मीदवार डोडागप्पागौड़ा को 60532 वोट मिले.
इंडी सीट
इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वाईवी पाटिल ने जीत हासिल की है. उन्हें 71785 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली जेडीएस प्रत्याशी बीडी पाटिल को 61456 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार केआई बिरादर को 39862 वोट मिल पाए.
कनकपुरा सीट
ये वो सीट है जहां से कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने चुनाव लड़ा और एकतरफा जीत हासिल की थी. उन्हें 143023 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली जेडीएस उम्मीदवार बी नागराजू को 20631 वोट हासिल हुए. यहां पर भी बीजेपी तीसरे नंबर रही और उसके प्रत्याशी आर अशोक को 19753 वोट मिले.
कोलार सीट
इस सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर रही. यहां से कांग्रेस पार्टी के केजी मंजूनाथ ने जीत हासिल की. उन्हें 83990 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर जेडीएस के सीएमआर श्रीनाथ रहे और उन्हें 53229 वोट मिले. तीसरे नंबर बीजेपी प्रत्याशी आर वरथुरू प्रकाश को 50914 वोट मिले.
कोरटागेरे सीट
यहां भी बीजेपी तीसरे नंबर रही है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जी परमेश्वर को जीत मिली है. उन्हें 79099 वोट मिले. जबकि जेडीएस प्रत्याशी को पीआर सुधाकर लाल को 6475 वोट मिले. वहीं बीजेपी के बीएस अनिल कुमार को 24091 लोट मिले.
कृष्णराजनगर सीट
इस सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर पर रही है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार रविशंकर को 104502 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहने वाली जेडीएस के उम्मीदवार आरए महेश को 78863 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार होशाली वेंकटेश को सिर्फ 2350 वोट मिल पाए.
कृष्णराजपेट सीट
इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर ही रही है. यहां से जेडीएस उम्मीदवार एचटी मंजू ने जीत हासिल की है. उन्हें 80646 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी वीएल देवराज को 58302 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार नारायणगौड़ा को 38151 वोट मिले.
मद्दुर सीट
यहां पर भी बीजेपी तीसरे नंबर रही और कांग्रेस प्रत्याशी उदय केएम ने जीत हासिल की. उन्हें 87019 वोट मिले. जबकि जेडीएस उम्मीदवार डीसी तमन्ना को 62906 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी एसपी स्वामी को 28996 वोट मिले.
मधुगिरी सीट
इस सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर पर रही है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी केएन राजन्ना को जीत मिली है. उन्हें 91466 वोट मिले हैं. वहीं, जेडीएस उम्मीदवार एमवी वीरभद्रइया को 55643 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार एलसी नागराज को 15612 वोट मिले.
मगदी सीट
इस सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी रही. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार एससी बालकृष्ण ने जीत हासिल की. उन्हें 94650 वोट मिले. वहीं जेडीएस उम्मीदवार ए मंजूनाथ को 82811 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार प्रसाद गौड़ा को 20197 वोट मिले.
मालवल्ली सीट
यहां भी बीजेपी तीसरे नंबर पर रही है. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार पीएम नरेंद्रस्वामी ने जीत हासिल की है. उन्हें 106498 वोट मिले. दूसरे नंबर जेडीएस उम्मीदवार को 59652 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार जी मणिराजू को 25116 वोट ही मिल पाए.
मंड्या सीट
इस सीट पर कांग्रेस और जेडीएस के बीत फाइट देखने को मिली. जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार रविकुमार गौड़ा ने जीत हासिल की. उन्हें 61411 वोट मिले. जबकि जेडीएस उम्मीदवार बीआर रामचंद्र को 59392 वोट मिले. वहीं, तीसरे नंबर पर रहने वाली बीजेपी के उम्मीदवार अशोक जयराम को 30661 वोट मिले.
मायाकोंडा सीट
इस वाली सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर पर ही रही. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार केएस बसवनथप्पा ने जीत हासिल की है. उन्हें 70916 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी पुष्प वगीशास्वामी को 37614 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर वाली बीजेपी के प्रत्याशी एम बसवराज नायक को 34630 वोट मिले.
मेलुकोट सीट
इस सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनी है. यहां से सर्वोदय कर्नाटक पक्ष के प्रत्याशी महेंद्र कुमार ने जीत हासिल की है. उन्हें 91151 वोट मिले हैं. वहीं, जेडीएस प्रत्याशी सीएस पुट्टुराजू को 80289 वोट मिले. जबकि बीजेपी प्रत्याशी को मात्र 6470 वोट ही मिल पाए.
मुलबगल सीट
इस सीट से जेडीएस प्रत्याशी समरुद्धि वी मंजूनाथ ने जीत हासिल की है. उन्हें 94254 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही जिसके प्रत्याशी वी. आदिनारायण को 67986 वोट मिले. तीसरे नंबर वाली बीजेपी के उम्मीदवार के सुरेंद्र राज को सिर्फ 9163 वोट ही मिल पाए.
नागमंगल सीट
इस वाली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चलूवराया स्वामी को जीत मिली है. उन्हें 90634 वोट मिले. जबकि जेडीएस प्रत्याशी सुरेश गौड़ा को 86220 वोट मिले. तीसरे नंबर वाली बीजेपी के प्रत्याशी सुधा शिवराम गौड़ा को सिर्फ 7769 वोट मिल पाए.
नेलमंगला सीट
इस सीट पर भी बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीनिवासइय्या ने जीत हासिल की है. उन्हें 84229 वोट मिले हैं. वहीं जेडीएस प्रत्याशी डॉ. के. श्रीनिवास मूर्ति को 52251 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी एसएम शंकर नायक को 30582 वोट मिले.
निप्पनी सीट
इस सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर रही है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार जॉली शशिकला अन्नासाहेब को जीत मिली है. उन्हें 73348 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर एनसीपी उम्मीदवार उत्तम रावसाहेब पाटिल को 66056 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस प्रत्याशी काकासाहेब पी पाटिल को 44107 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: Karnataka CM Race: डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की क्या है ताकत, कमजोरी, अवसर और जोखिम? बड़ी बातें