Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर कसा तंज, 'बजरंगबली...'
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर टीेएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद किया.
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिल रही है. इसको लेकर विपक्षी नेता बीजेपी को घेरते हुए लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि कर्नाटक का धन्यवाद. बजरंगबली जी के मुद्दे के ऊपर एलपीजी को चुनने के लिए.
वहीं टीएमसी की चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति पराजित हुई है: बदलाव के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को सलाम.
Thank you Karnataka . For choosing LPG over Bajrangbaliji.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) May 13, 2023
किसको कितनी सीटें मिल रही है?
चुनाव आयोग के शाम 4. 30 बजे तक के आकंड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को बहुमत मिल दिख रहा है. इलेक्शन कमीशन ने बताया कि कांग्रेस 96 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी और 40 पर आगे चल रही है. ऐसे में पार्टी को कुल 136 सीटें मिलती दिख रही है.
बीजेपी राज्य की 224 सीटों में से 48 जीत चुकी है और 16 पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 16 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी और चार पर आगे चल रही है. बता दें कि कर्नाटक में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता और अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण भारत के इस राज्य में नफरत का बाजार बंद हो गया है और मोहब्बत की दुकानें खुली हैं. उन्होंने दावा किया कि पहली कैबिनेट में हम अपनी सभी पांच गारंटी पूरी करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वर्करों का शुक्रिया करते हुए कहा कि कर्नाटक के लोगों ने हम पर विश्वास जताया है.