Karnataka Assembly Election Result 2023: कांग्रेस ने शनिवार (13 मई) को जारी किए गए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में बंपर जीत हासिल की है. पार्टी ने राज्य की 224 में से 136 सीटों पर जीत परचम लहराया है. कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान हुआ था. इस दौरान रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. साल 1989 के विधानसभा चुनाव के बाद ये कांग्रेस (Congress) की सबसे बड़ी जीत है. 


कांग्रेस विधायकों के सामाजिक समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा 39 विधायक लिंगायत समाज से निर्वाचित हुए हैं. 21 वोक्कालिगा, 21 दलित, 15 आदिवासी, 8 कुर्बा से ताल्लुख रखते हैं. विजेताओं में 9 विधायक मुस्लिम समुदाय हैं. कांग्रेस ने चुनाव परिणाम में 42.9 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं और 10 साल बाद अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. 


"ये एक बड़ी जीत है"


इस प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये एक बड़ी जीत है. इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. बीजेपी हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे. अब सच्चाई ये है कि ये 'बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत' है. 


"हमारे पास 138 विधायक हैं"


कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक अवसर है. कर्नाटक ने इतिहास रच दिया है. कर्नाटक ने न केवल लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए, लोकतंत्र के लिए एक नया जीवन दिखाया है. सुरजेवाला ने कहा कि हमारे सहयोगी दर्शन पुत्तनैया मेलुकोटे सीट से जीते हैं. साथ ही मुझे बताया गया है कि निर्दलीय उम्मीदवार पुट्टास्वामी गौड़ा ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. जिससे अब हमारे पास 138 विधायक हैं. 


"कर्नाटक में केवल मोहब्बत की दुकान खुलेगी"


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक कल शाम 5:30 बजे बुलाई गई है. प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, लेकिन कर्नाटक के लोगों ने 'बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत' सुनिश्चित किया है. लोगों ने दिखा दिया है कि कर्नाटक में केवल मोहब्बत की दुकान खुलेगी, नफरत की दुकान पर उन्होंने ताला लगा दिया. 


ये भी पढ़ें- 


Karnataka Election Result: 'BJP मुक्त दक्षिण भारत...', 10 साल बाद अपने दम पर कांग्रेस की हुई वापसी तो बोले खरगे, पीएम मोदी ने दी बधाई | बड़ी बातें