Karnataka Election Result 2023: हार के बाद कांग्रेस की नई सरकार से अब JDS के कुमारस्वामी को क्या है उम्मीद?
Karnataka Election Result 2023: पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने अपनी पार्टी जेडीएस के 19 सीटों पर सिमटने को लेकर कहा कि उनका संघर्ष जारी रहेगा.

HD Kumaraswamy Reaction On Karnataka Result: कर्नाटक चुनाव में पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी जेडीएस 10 सीटों पर सिमट गई. वहीं कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. इसी बीच कुमारस्वामी ने शनिवार (13 मई) को कांग्रेस की नई सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि वह लोगों की जरूरतों पर ध्यान देगी.
जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं जनादेश का स्वागत करता हूं. लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का जनादेश अंतिम होता है. मैं हार और जीत को समभाव से स्वीकार करता हूं. हालांकि, यह हार फाइनल नहीं है, मेरा संघर्ष नहीं रुकेगा, मैं हमेशा लोगों के साथ रहूंगा. मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को आशीर्वाद दिया है.’’
वो (एच डी कुमारस्वामी) चन्नापटना सीट पर जीत दर्ज की ली. चुनाव आयोग के मुताबिक, उन्हें (कुमारस्वामी) को 96,592 वोट जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी सी.पी. योगेश्वर को 80,677 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार गंगाधर एस. 15,374 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
बीजेपी और जेडीएस को कितनी सीटें मिली?
चुनाव आयोग ने बताया कि रात 10 बजे तक कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज कर ली और एक पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 65 पर तो जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई है. इसी के साथ साफ हो गया है कि कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना रही है. वहीं जेडीएस को 13. 3 फीसदी, बीजेपी को 36 प्रतिशत और कांग्रेस को 42. 9 परसेंट वोट मिले हैं.
कांग्रेस ने जीत पर क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी पर निशाना साधते हुए शनिवार (13 मई) को कहा कि जो लोग ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ चाहते थे, उन्हें ‘बीजेपी मुक्त दक्षिण भारत’ मिला है. खरगे ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अहंकारी बयान अब नहीं चलेंगे और लोगों के दुख दर्द को समझना चाहिए.
खरगे ने कहा कि 35 साल बाद हमें ऐतिहासिक जीत मिली है. यह हमें याद रखना चाहिए. हम जीते क्योंकि हम सभी ने मिलकर प्रयास किये, नहीं तो यह संभव नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि यह जीत सामूहिक नेतृत्व का नतीजा है क्योंकि हमने एक साथ मिलकर काम किया.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result 2023: सोराब सीट पर छोटे भाई ने दी बीजेपी के उम्मीदवार बड़े भाई एस. कुमार बंगारप्पा को मात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

