नई दिल्ली: कांग्रेस के गढ़ रहे कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भगवा झंडा लहराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों के मुताबिक अब INC (इंडियन नेशनल कांग्रेस) सिर्फ PPP बनकर रह गई है. दरअसल, 5 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमोगा में कहा था कि राज्य के चुनाव परिणाम के बाद INC से पुडुचेरी, पंजाब और परिवार (PPP) कांग्रेस बन कर जाएगी.
हुआ भी ऐसा ही, कांग्रेस खासकर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की तमाम कोशिश के बाद भी पार्टी ने राज्य की सत्ता गवां दी. अब कांग्रेस मात्र पुडुचेरी, पंजाब और मिजोरम तीन राज्यों में सत्तारूढ़ है. वोट शेयर पर नजर डालें तो अब उसका सिर्फ 2.5 प्रतिशत की आबादी पर कब्जा है. वहीं बीजेपी गठबंधन (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) कर्नाटक जीतने के बाद 21 वां राज्य होगा जहां सरकार बनाएगी. एनडीए का अब 64.09 प्रतिशत आबादी पर कब्जा हो गया है.
'कांग्रेस मुक्त भारत'
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 'कांग्रेस मुक्त भारत' के फॉर्मूले पर आगे बढ़ रहे हैं. 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 21 राज्यों में चुनाव हुए हैं. जिसमें से 14 में बीजेपी ने सरकार बनाई है. 2014 के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, गुजरात, हिमाचल, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय में सरकार बनाई. अन्य 6 राज्यों में बीजेपी पहले से ही सत्तारूढ़ थी. ज्यादातर चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस को ही मात दी.
इन राज्यों में है विपक्ष
वहीं फिलहाल ओडिशा में बीजेडी, केरल में वामदल, तमिलनाडु में एआईएडीएमके, पश्चिम बंगाल में टीएमसी, तेलंगाना में टीआरएस, आंध्र प्रदेश में टीडीपी, दिल्ली में आम आदमी पार्टी का सत्तारूढ़ है. आंकड़ों पर नजर डालें तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से अधिक अन्य विपक्षी दलों का ज्यादा आबादी पर कब्जा है.
आगामी चुनावों पर भी दिखेगा असर
कर्नाटक में जीत के साथ बीजेपी और मजबूत हुई है. इससे बीजेपी के लिए 2019 की राह और आसान होगी. इसी साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव होंगे. जिसपर कर्नाटक के नतीजे का असर साफ देखने को मिलेगा. अब तक दक्षिण से बीजेपी करीब-करीब दूर रही है. कर्नाटक में बहुमत हासिल कर एक बार फिर दक्षिण भारत में उपस्थिति दर्ज कर ली है.
PM मोदी का कांग्रेस पर वार, कहा- कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद INC सिर्फ PPP रह जाएगी