Karnataka Election Result: 'कर्नाटक' जीतने के बाद अब कितने राज्यों की किंग है कांग्रेस? जानें देश की कितनी आबादी 'हाथ' के साथ
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर प्रचार किया था. इसके बाद भी कांग्रेस बाजी मार गई. अब कांग्रेस अकेले कुल चार राज्यों में राज कर रही है.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. पार्टी को जबरदस्त बहुमत हासिल हुआ है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 136 सीटों पर जीत मिली है. कर्नाटक में जीत के बाद अब कुल चार राज्यों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार है, जबकि 3 राज्यों में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है.
अब देश में कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की अपनी सरकारें हैं. वहीं, झारखंड, बिहार और तमिलनाडु में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. देश के 22 फीसदी भौगोलिक इलाके पर कांग्रेस का शासन है और देश की 13 फीसदी आबादी पर कांग्रेस राज करती है.
हिमाचल प्रदेश
कर्नाटक से पहले हिमाचल प्रदेश आखिरी राज्य था, जिसमें कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव (2022 में) जीता था. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 2027 तक है. राज्य में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से कांग्रेस ने 45 सीटों पर कब्जा कर बहुमत हासिल किया था और सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाया गया.
राजस्थान
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले साल 2018 में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में 200 में से 100 सीटें हासिल की थी. 2018 के बाद से, राजस्थान में कांग्रेस के शासन को पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह से जूझना पड़ा है, इसके दो सबसे बड़े नेताओं, सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच काफी समय से अनबन है.
छत्तीसगढ़
राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. 2018 में, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को पटखनी दी थी. कुल 90 सीटों वाली राज्य विधानसभा में 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. 2003 से 15 सालों तक विपक्ष में रहने के बाद पार्टी ने राज्य में सरकार बनाई. इसके बाद भूपेश बघेल को सीएम बनाया गया.
कर्नाटक
कांग्रेस ने दक्षिणी राज्य में 13 मई को शानदार जीत हासिल की है. बीजेपी के मुकाबले लगभग दोगुनी सीटें जीतने के बाद अब कांग्रेस यहां सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब कांग्रेस को तय करना है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. इस रेस में एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं और दूसरी ओर तेजतर्रार राजनेता डीके शिवकुमार.