Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी को बधाई दी. इस बीच कल्की पीठ के पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (QAcharya Pramod Krishnam) ने पीएम मोदी पर तंज कसा है.


कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए कहा कि 2024 में भी इसी तरह दिल खोल के बधाई दीजिएगा. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट घोषित होने और कांग्रेस की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी थी और कांग्रेस को बधाई दी. 


प्रमोद कृष्णम ने क्या कहा?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं. जिसके बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का यह बयान सामने आया और उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि 2024 में भी इसी तरह दिल खोल के बधाई दीजिएगा.



कांग्रेस का कॉन्फिडेंस कई गुना बढ़ा


कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का कॉन्फिडेंस कई गुना बढ़ गया है. इसे पार्टी नेताओं के बयानों में साफ देखा जा सकता है. भले ही इस वक्त पूरा फोकस विधानसभा चुनावों में रहेगा, लेकिन नजर लोकसभा चुनाव पर रहेगी. हर चुनाव के दौरान अब लोकसभा चुनाव 2024 की बात होना भी तय है. कर्नाटक की जीत ने कांग्रेस को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आत्मविश्वास से भर दिया है. 


कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का एक बयान भी सामने आया है. इस बयान से लगता है कि कांग्रेस अब 2024 के लिए और मजबूती से रणनीति तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि अब यह तय हो गया है कि कांग्रेस जीत गई है और पीएम नरेंद्र मोदी हार गए हैं, क्योंकि बीजेपी की तरफ से एक ही व्यक्ति चुनाव प्रचार कर रहा था, एक ही चेहरा था. उनके इस बयान के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या कांग्रेस को मोदी मैजिक का तोड़ मिल गया है. 


यह भी पढ़ें


Karnataka Results 2023: 'कर्नाटक' की जीत के बाद क्या मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमबैक करेगी कांग्रेस? जानें