Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. सीटों और वोट शेयर के हिसाब से पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. शनिवार (13 मई) के रात 11 बजे के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस ने 135 सीटें और 42.9 फीसदी वोट शेयर प्राप्त किया. कर्नाटक के चुनाव परिणामों पर नजर रख रहे स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि राज्य में वोट शेयर और सीटों के हिसाब से 34 साल में किसी पार्टी की यह सबसे बड़ी जीत होने जा रही है. 


योगेंद्र यादव ने साझा किए ये आंकड़े


योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं. जिनके मुताबिक, 34 साल पहले (1989 में) कांग्रेस को 178 सीटें और 43.76 फीसदी वोट शेयर मिला था. 1994 के विधानसभा चुनाव में जेडीएस को 115 सीटें और 33.54 फीसदी वोट शेयर मिला था. 1999 के चुनाव में कांग्रेस को 132 सीटें और 40.84 फीसदी वोट शेयर प्राप्त हुआ था. 2004 के चुनाव में बीजेपी ने 79 सीटें और 28.33 फीसदी वोट शेयर हासिल किया था. 2008 के चुनाव में बीजेपी को 110 सीटें और 33.86 फीसदी वोट शेयर मिला था. 2013 के चुनाव में कांग्रेस को 122 सीटें और 36.6 फीसदी वोट शेयर मिला था. 2018 के चुनाव में बीजेपी को 104 सीटें और 36.3 फीसदी वोट शेयर मिला था.






एक सीट पर डाक मतपत्रों की दोबारा गिनती


रात सवा ग्यारह बजे तक कर्नाटक की जयानगर विधानसभा सीट का नतीजा अटका हुआ था. निर्वाचन आयोग ने इस सीट में डाक मतपत्रों की दोबारा गिनती का आदेश दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी बीजेपी उम्मीदवार सीके राममूर्ति से 294 वोटों से आगे चल रही थीं. एक अधिकारी ने बताया कि राममूर्ति की अपील पर डाक मतपत्रों की दोबारा गिनती का आदेश दिया गया. कर्नाटक में मिली जीत से कांग्रेस गदगद है. पार्टी की विधायक दल की बैठक रविवार (14 मई) को होगी.


यह भी पढ़ें- Karnataka Election Result: 'BJP मुक्त दक्षिण भारत...', 10 साल बाद अपने दम पर कांग्रेस की हुई वापसी तो बोले खरगे, पीएम मोदी ने दी बधाई | बड़ी बातें