Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस का राज, बीजेपी का दक्षिण का आखिरी किला भी ध्वस्त
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में जश्न का माहौल है. पार्टी ने दशकों से चले आ रहे ट्रेंड को कायम रखने हुए सफलता हासिल की और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है.
![Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस का राज, बीजेपी का दक्षिण का आखिरी किला भी ध्वस्त Karnataka Election Results 2023 congress victory in karnataka total seats winner list in assembly elections Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस का राज, बीजेपी का दक्षिण का आखिरी किला भी ध्वस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/9c4303ca803efbbbb14cedec464a54471683957075872539_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार भी दशकों से चला आ रहा रिवाज कायम रहा. बीजेपी एड़ी-चोटी के जोर के बावजूद भी इस ट्रेंड को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी. कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी को करारी मात देकर पूर्ण बहुमत हासिल कर जीत दर्ज की है. शुरुआती रुझान में ही कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया था और देखते ही देखते बहुमत का आंकड़ा भी पार कर गई. दरअसल, 1985 से आज तक कर्नाटक में कोई भी सत्तारूढ़ दल दोबारा से सत्ता पर काबिज नहीं हो पाया है.
रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलते के साथ ही एआईसीसी मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मनाने लगे. कुछ कार्यकर्ता मिठाई बांटते तो कुछ कार्यकर्ता ठुमके लगाते हुए नजर आए. कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक पार्टी में खुशी का माहौल बना हुआ है. वहीं, बीजेपी के लिए ये लोगकसभा चुनाव 2024 से पहले निश्चित तौर पर बड़ा झटका है. कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार जीत के बाद भावुक होते हुए कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है. मैं भूल नहीं सकता. जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी.
कल विधायक दल की बैठक
वहीं, बेंगलुरु में हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए गए हैं. इन कमरों की बुकिंग कांग्रेस विधायकों के लिए की गई है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों को रात 8 बजे होटल में पहुंचने के लिए कहा है. कल विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद (BK Hariprasad) ने एबीपी न्यूज को बाताया कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है इसलिए ही रिजॉर्ट बुक किए गए हैं.
गलुरू में आज रात कांग्रेस की बैठक
कल होने वाली बैठक से पहले बेंगलुरू में आज रात आठ बजे भी कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है जिसमें कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 127 सीटों पर आगे चल रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 126 सीटों पर आगे चल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)